कोलकाता : रेलवे कॉलोनी के विश्राम गृह में व्यक्ति की रहस्यमय मौत

कोलकाता : वेस्टपोर्ट इलाके में रेलवे कॉलोनी के विश्राम गृह में एक व्यक्ति की रहस्यमय मौत हो गयी. मृतक की पहचान सर्वेस कुमार (45) के रुप में हुई है. वह चक्रधरपुर का रहनेवाला था. घटना रविवार सुबह 9.30 बजे के करीब की है. खबर पाकर वेस्टपोर्ट थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2019 2:43 AM
कोलकाता : वेस्टपोर्ट इलाके में रेलवे कॉलोनी के विश्राम गृह में एक व्यक्ति की रहस्यमय मौत हो गयी. मृतक की पहचान सर्वेस कुमार (45) के रुप में हुई है. वह चक्रधरपुर का रहनेवाला था. घटना रविवार सुबह 9.30 बजे के करीब की है. खबर पाकर वेस्टपोर्ट थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि रेलवे साउथ कॉलोनी के अंदर फर्स पर अचेत हालत में पड़े थे. तुरंत अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत बताया. उनकी मौत कैसे हुई, इसके सटिक कारण का पता चलने के लिए पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के इंतजार में है. पुलिस वहां घटना के समय मौजूद लोगों से पूछताछ कर इसके कारण का पता लगाने की कोशिश कर रही है.