Advertisement
कोलकाता : शिक्षक संगठनों के साथ शिक्षा मंत्री ने की बैठक
कोलकाता : मंगलवार को राज्य के विभिन्न शिक्षक संगठनों के साथ राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने विकास भवन में बैठक की. इसमें माध्यमिक व उच्च माध्यमिक परीक्षाओं को लेकर की जा रही व्यवस्थाओं पर विचार-विमर्श किया गया. राज्य में दोनों स्तर की परीक्षाएं किस तरह सुचारू रूप से की जायें, इस पर प्रतिनिधियों […]
कोलकाता : मंगलवार को राज्य के विभिन्न शिक्षक संगठनों के साथ राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने विकास भवन में बैठक की. इसमें माध्यमिक व उच्च माध्यमिक परीक्षाओं को लेकर की जा रही व्यवस्थाओं पर विचार-विमर्श किया गया. राज्य में दोनों स्तर की परीक्षाएं किस तरह सुचारू रूप से की जायें, इस पर प्रतिनिधियों ने अपनी-अपनी राय रखी.
ध्यान रहे माध्यमिक परीक्षा में पेपर वायरल होने की घटना से बोर्ड की काफी किरकिरी हुई थी. मंत्री ने बोर्ड के अध्यक्ष को फटकार लगायी थी. इसके बाद माध्यमिक व उच्च माध्यमिक के मान्यता प्राप्त शिक्षक संगठनों के साथ बैठक की गयी.
इस विषय में बंगीय शिक्षक-ओ-शिक्षाकर्मी समिति के सह-सचिव सपन मंडल का कहना है कि मंत्री के सामने समिति की ओर से यह प्रस्ताव रखा गया था कि सभी शिक्षक संगठनों की राय ली जानी चाहिए. उनके इस प्रस्ताव पर ही मंत्री सहमत हो गये. मंगलवार को सभी शिक्षक संगठनों के प्रतिनिधियों ने अपने सुझाव दिये.
शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने सुझावों का स्वागत करते हुए कहा कि चाहे विरोधी पक्ष का शिक्षक संगठन हो या कोई अन्य, सभी की परामर्श व सुझावों पर विचार किया जायेगा, जिससे पूरे राज्य में प्रति वर्ष स्वस्थ रूप से निर्विघ्न तरीके से परीक्षाएं की जा सकें. शिक्षक संगठन के प्रतिनिधियों ने इस बैठक पर काफी संतोष व्यक्त किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement