कोलकाता : पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवान बबलू सांतरा की विधवा मीता सांतरा ने भारत व पाकिस्तान दोनों से अपील की है कि दोनों देश तनाव बढ़ाने की जगह आपस में बातचीत के जरिये समस्या का समाधान करें. उन्होंने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि भारतीय वायुसेना के पायलट अभिनंदन वार्थामन की पाकिस्तान से सुरक्षित रिहाई के लिए प्रयास करे.
शहीद जवान बबलू सांतरा की विधवा मीता सांतरा ने कहा: हमलोगों को युद्ध की जगह बातचीत से समस्या समाधान की कोशिश करनी चाहिए. यदि युद्ध हुआ, तो बहुत से लोगों की जान जायेंगी. इसका देश की आर्थिक व सामाजिक स्थिति पर भी बुरा प्रभाव पड़ेगा. वह चाहती है कि हमारे सुरक्षा बलों को सुरक्षा मुहैया करायी जाये, चाहे वह सेना के जवान हों या फिर सीआरपीएफ के जवान, यह सरकार का दायित्व है कि उनकी सुरक्षा को सुनिश्चित करे और आवश्यक कदम उठाये. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर उनके युद्ध के खिलाफ बयान की आलोचना से वह कतई चिंतित नहीं है. यदि एक अादमी उनकी आलोचना करता है, तो दस उनके समर्थन में हैं.