अमित शाह पर तृणमूल कांग्रेसका हमला, डेरेक बोले : शाह विभाजनकारी राजनीति के बड़े समर्थक
कोलकाता : पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर भारतीय वायु सेना की कार्रवाई पर सवाल उठाने पर विपक्ष की आलोचना करने वाले भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर तृणमूल कांग्रेस ने रविवार को पलटवार किया. पार्टी ने कहा कि भाजपा नेता को देशभक्ति पर ‘दूसरों को भाषण’ देने से बचना चाहिए, क्योंकि वह ‘विभाजनकारी और घृणा की […]
कोलकाता : पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर भारतीय वायु सेना की कार्रवाई पर सवाल उठाने पर विपक्ष की आलोचना करने वाले भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर तृणमूल कांग्रेस ने रविवार को पलटवार किया. पार्टी ने कहा कि भाजपा नेता को देशभक्ति पर ‘दूसरों को भाषण’ देने से बचना चाहिए, क्योंकि वह ‘विभाजनकारी और घृणा की राजनीति के समर्थक’ हैं.
तृणमूल कांग्रेस (तृणकां) के राष्ट्रीय प्रवक्ता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि भाजपा को हवाई हमले का श्रेय लेना बंद करना चाहिए, क्योंकि सशस्त्र बल भारत के हैं, न कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या अमित शाह के.
राज्यसभा में तृणमूल कांग्रेस पार्टी की संसदीय दल के नेता ब्रायन ने कहा, ‘अमित शाह और भाजपा विभाजनकारी और नफरत की राजनीति के सबसे बड़े समर्थक हैं. देशभक्ति पर हम उनका भाषण नहीं सुनेंगे. हमारे सशस्त्र बल भारत के हैं, न कि मोदी-शाह की भाजपा के.’
इसे भी पढ़ें : Jharkhand : हैदरनगर में अज्ञात युवक का अधजला शव बरामद
उन्होंने कहा कि जो लोग स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान छिप गये थे, वे देशभक्ति पर उपदेश दे रहे हैं. आरएसएस की तरफ इशारा करते हुए ब्रायन ने कहा, ‘पूरे स्वतंत्रता संग्राम के दौरान छिप जाने वाले खाकी-चड्ढी पहनने वाले लोग अब देशभक्ति पर प्रमाण-पत्र बांट रहे हैं.’
शाह ने शनिवार को कहा था कि ऐसे लोग जब सत्ता में थे, तो उनमें आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब देने और जवानों के बलिदान का बदला लेने का साहस नहीं था, वे अब ‘घटिया राजनीति’ के लिए हाल के हवाई हमले पर सवाल उठा रहे हैं और उनके बयानों ने पाकिस्तान को खुश कर दिया है.
इसे भी पढ़ें : झारखंड में अडाणी पावर की 14,000 करोड़ रुपये की SEZ परियोजना को मंजूरी
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भारतीय वायु सेना द्वारा पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी शिविरों पर किये गये हमलों का गुरुवार को सबूत मांगा था.