नवीनीकरण के लिए नहीं देनी होगी अतिरिक्त रकम
कोलकाता: ट्रेड लाइसेंस के नवीनीकरण पर लगी रोक हटाने के फैसले के लिए फेडरेशन ऑफ ट्रेडर्स ऑर्गेनाइजेशन ऑफ वेस्ट बंगाल ने कोलकाता नगर निगम एवं मेयर शोभन चटर्जी को धन्यवाद दिया है. संगठन के अधिकारियों के साथ संगठन के महासचिव तारकनाथ त्रिवेदी ने सोमवार को मेयर से भेंट कर उन्हें इस फैसले के लिए धन्यवाद […]
कोलकाता: ट्रेड लाइसेंस के नवीनीकरण पर लगी रोक हटाने के फैसले के लिए फेडरेशन ऑफ ट्रेडर्स ऑर्गेनाइजेशन ऑफ वेस्ट बंगाल ने कोलकाता नगर निगम एवं मेयर शोभन चटर्जी को धन्यवाद दिया है.
संगठन के अधिकारियों के साथ संगठन के महासचिव तारकनाथ त्रिवेदी ने सोमवार को मेयर से भेंट कर उन्हें इस फैसले के लिए धन्यवाद दिया. साथ ही यह आवेदन किया कि ट्रेड लाइसेंस के नवीनीकरण के लिए निगम व्यवसायियों से एक भी पैसा अतिरिक्त नहीं लेगा. श्री त्रिवेदी का कहना है कि हम लोग वर्षो से ट्रेड लाइसेंस का नवीनीकरण करने की मांग करते रहे हैं.
इसके साथ ही दमकल, सीईएससी एवं निगम द्वारा गठित सलाहकार कमेटी ने आग से बचने के लिए जितने नियम बनाये हैं, उन सभी का व्यवसायी अपने स्तर पर पालन कर रहे हैं. इसलिए ट्रेड लाइसेंस के नवीनीकरण में हुई देरी के लिए व्यवसायी जिम्मेदार नहीं है. श्री त्रिवेदी ने बताया कि मेयर ने हमारी मांग स्वीकार कर ली है और उन्होंने मार्केट विभाग के मेयर परिषद सदस्य तारक सिंह व निगम आयुक्त खलील अहमद को यह निर्देश दिया है कि ट्रेड लाइसेंस का नवीनीकरण करवाने के लिए आ रहे व्यवसायियों से अतिरिक्त एक पाई भी नहीं ली जाये. गौरतलब है कि निर्धारित समय पर ट्रेड लाइसेंस का नवीनीकरण नहीं करवाने पर ब्याज के रूप में अतिरिक्त रकम देनी पड़ती है.