बस-ट्रक की टक्कर में दर्जनों लोग घायल
पांचला के बेलतल्ला में घटी घटना, आठ गंभीर हावड़ा : आगे निकलने की होड़ में संकराइल से आमता जा रही एक बस सामने से आ रही रसोई गैस से लदी एक ट्रक टकरा गयी. घटना सोमवार देर शाम पांचला थाना अंतर्गत आमता-रानीहाटी सड़क पर बेलतल्ला के पास घटी है. बस यात्रियों से भरी थी. इस […]
पांचला के बेलतल्ला में घटी घटना, आठ गंभीर
हावड़ा : आगे निकलने की होड़ में संकराइल से आमता जा रही एक बस सामने से आ रही रसोई गैस से लदी एक ट्रक टकरा गयी. घटना सोमवार देर शाम पांचला थाना अंतर्गत आमता-रानीहाटी सड़क पर बेलतल्ला के पास घटी है. बस यात्रियों से भरी थी. इस घटना में 30 से अधिक यात्री घायल हुए हैं. घायलों को पहले गाबेड़िया अस्पताल ले जाया गया. आठ की हालत गंभीर होने से सभी को हावड़ा जिला अस्पताल रेफर किया गया.
बाकी घायलों का इलाज गाबेड़िया आैर उलबेड़िया महकमा अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के अनुसार, बस एक दूसरे रूट की बस को ओवरटेक करने की कोशिश कर रही थी. इसी दौरान सामने से आ रही ट्रक से बस टकरा गयी. यात्रियों की चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोग पहुंचे. खबर पुलिस को दी गयी. बस में फंसे घायलों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है.