मालदा में डेढ़ किलो सांप का जहर बरामद

कीमत 60 लाख, एक आरोपी भी गिरफ्तार... बांग्लादेश होकर चीन तस्करी की थी योजना एनएच-34 पर बीएसएफ को मिली सफलता मालदा : बांग्लादेश तस्करी के दौरान बीएसएफ के जवानों ने करीब डेढ़ किलो सांप का जहर बरामद किया है. रविवार की देर रात मालदा जिले के गाजोल में 34 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग के टोल प्लाजा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 5, 2019 1:36 AM

कीमत 60 लाख, एक आरोपी भी गिरफ्तार

बांग्लादेश होकर चीन तस्करी की थी योजना

एनएच-34 पर बीएसएफ को मिली सफलता

मालदा : बांग्लादेश तस्करी के दौरान बीएसएफ के जवानों ने करीब डेढ़ किलो सांप का जहर बरामद किया है. रविवार की देर रात मालदा जिले के गाजोल में 34 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग के टोल प्लाजा के करीब सांप का जहर बरामद किया गया. इस घटना में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया जिसे पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया.

सूत्र के अनुसार, करीब डेढ़ किलो सांप के इस जहर का बाजार मूल्य करीब 60 लाख रुपये है. मुख्य रूप से इस तरह का जहर बांग्लादेश के मार्फत चीन भेजा जाता है. इससे कई दवाएं और नशीले पदार्थ तैयार किये जाते हैं. विदेशों में इस तरह के जहर की मांग बहुत ज्यादा है. उल्लेखनीय है कि इसके पहले दक्षिण दिनाजपुर और मालदा के सीमावर्ती दौलतपुर इलाके से भी सांप का जहर बरामद किया गया था.

वन विभाग के एक अधिकारी सत्यसुंदर देवनाथ ने बताया कि आरोपी व्यक्ति के खिलाफ निर्धारित धाराओं में मामले दर्ज किये जायेंगे. साथ ही सांप का जहर किस किस्म का है, इसकी भी पड़ताल की जायेगी.

बीएसएफ की खुफिया शाखा की जानकारी के अनुसार सांप का यह जहर मालदा से दक्षिण दिनाजपुर होते हुए बांग्लादेश तस्करी करने की योजना थी. इसी सूचना के आधार पर गाजोल के एनएच-34 पर बीएसएफ ने जाल बिछाया था. निर्धारित समय पर वाहन की तलाशी लेने के बाद जहर बरामद किया गया. उसके बाद मोहम्मद इस्माइल नामक व्यक्ति को बीएसएफ ने हिरासत में लिया. आरोपी मालदा के पुखुरिया इलाके का निवासी है. सांप का जहर एक बुलेटप्रूफ जार में रखा हुआ था.