हमले करवा रही तृणमूल

कोलकाता: माकपा राज्य कमेटी की बैठक में पंचायत चुनाव पर चर्चा हुई. माकपा नेता निरुपम सेन की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में आरोप लगाया गया कि सत्ताधारी दल की ओर से जिलों में आतंक का माहौल बनाया जा रहा है. कई स्थानों पर नामांकन पत्र जमा करने पहुंचे वाम मोरचा के उम्मीदवारों को परेशान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:45 PM

कोलकाता: माकपा राज्य कमेटी की बैठक में पंचायत चुनाव पर चर्चा हुई. माकपा नेता निरुपम सेन की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में आरोप लगाया गया कि सत्ताधारी दल की ओर से जिलों में आतंक का माहौल बनाया जा रहा है.

कई स्थानों पर नामांकन पत्र जमा करने पहुंचे वाम मोरचा के उम्मीदवारों को परेशान किया जा रहा है. कई मामलों में तो नामांकन पत्र जमा करने के बाद परिवार पर हमले किये जा रहे हैं. बीडीओ ऑफिस के सामने अपराधियों का जमावड़ा रहता है.

उन्होंने पुलिस पर हाथ पर हाथ धरे रखने का आरोप लगाया. इस माहौल में भी वाम मोरचा के उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र जमा कर रहे हैं. माकपा के राज्य सचिव विमान बसु ने कहा कि कठिन हालात में भी पंचायत चुनाव में लड़ाई करनी होगी. नामांकन पत्र जमा देने के बाद भी हमले हो सकते हैं, इसलिए जरूरी सावधानी बरतनी होगी.

उन्होंने पंचायत चुनाव के लिए प्रचार पर जोर दिया. छोटी सभाओं पर अधिक ध्यान देने की जरूरत पर भी बल दिया. वाम मोरचा के शासनकाल में पंचायत की भूमिका, उसकी सफलता आदि के उदाहरण जनता के सामने रखना होगा. साथ ही पिछले दो वर्षो में किस तरह पंचायत के अधिकारों को खत्म किया जा रहा है, उसे भी सामने लाना होगा. वाम मोरचा के दलों में जिन थोड़े स्थानों पर पंचायत चुनाव को लेकर जो मताविरोध है, उसे भी दूर करना होगा. राज्य कमेटी की बैठक में तय किया गया है कि 21 जून को पहले वाम मोरचा सरकार के स्थापना दिवस का कार्यक्रम कोलकाता में होगा. आठ जुलाई से राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ज्योति बसु की जन्मशती है, जिसे एक वर्ष तक मनाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version