दमदम में बदमाशों का उत्पात निर्माणाधीन मकान में फायरिंग
निर्माणाधीन इमारत में जाकर श्रमिकों से की मारपीट और दी धमकी बदमाशों ने चलायीं चार राउंड गोलियां बदमाशों ने दफ्तर व एक निजी कार के शीशे भी तोड़े श्यामनगर के माली बागान की घटना कोलकाता : दमदम थानांतर्गत श्यामनगर माली बागान इलाके में एक निर्माणाधीन बहुमंजिली इमारत में घुसकर कुछ अज्ञात बदमाशों ने बुधवार तड़के […]
निर्माणाधीन इमारत में जाकर श्रमिकों से की मारपीट और दी धमकी
बदमाशों ने चलायीं चार राउंड गोलियां
बदमाशों ने दफ्तर व एक निजी कार के शीशे भी तोड़े
श्यामनगर के माली बागान की घटना
कोलकाता : दमदम थानांतर्गत श्यामनगर माली बागान इलाके में एक निर्माणाधीन बहुमंजिली इमारत में घुसकर कुछ अज्ञात बदमाशों ने बुधवार तड़के हंगामा किया. बदमाशों ने चार राउंड फायरिंग की और इलाके के एक प्रमोटर के नाम से गाली-गलोज करते हुए वहां कार्यरत श्रमिकों को धमकी देकर चले गये. जाते-जाते बदमाशों ने वहां दफ्तर व कार के शीशे भी तोड़ डाले. घटना से पूरे इलाके में आतंक है.
बताया जा रहा है कि वे प्रमोटर शुभायू घोष को खोजने आये थे और श्रमिकों को धमकी देकर गये. सूत्रों के मुताबिक, घटना सुबह पांच बजे की है. उस वक्त निर्माणाधीन साइट पर प्रमोटर नहीं था. केवल श्रमिक थे. तभी कुछ अज्ञात बदमाश वहां पहुंचे और उन्होंने वहां काम में लगे श्रमिकों के साथ मारपीट की. जाते-जाते प्रमोटर को गालियां देकर पास दफ्तर व कार के शीशे तोड़ दिये. स्थानीय लोगों का कहना है कि बदमाशों ने वहां चार राउंड गोलियां भी चलाईं.
इधर, दक्षिण दमदम नगरपालिका के चेयरमैन डॉ पाचू राय ने कहा कि इस मामले में बाबू नायक का हाथ बताया जा रहा है. वह पहले भी ऐसी घटनाओं को अंजाम दे चुका है. पुलिस का कहना है कि अभी तक कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है. घटना को लेकर इलाके में सीसीटीवी की मदद से पुलिस बदमाशों के बारे में पता लगा रही है.