राफेल की फाइलें चोरी होने के मामले की जांच हो : ममता

कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि रक्षा मंत्रालय से राफेल की फाइलों की चोरी होना चिंता का विषय है. इसकी जांच होनी चाहिए. अगर रक्षा मंत्रालय से ही गोपनीय फाइलें चाेरी हो जायेंगी तो इससे देश कैसे सुरक्षित रहेगा. उन्होंने कहा कि चोरी के बारे में केंद्र सरकार अपना रुख साफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2019 1:50 AM

कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि रक्षा मंत्रालय से राफेल की फाइलों की चोरी होना चिंता का विषय है. इसकी जांच होनी चाहिए. अगर रक्षा मंत्रालय से ही गोपनीय फाइलें चाेरी हो जायेंगी तो इससे देश कैसे सुरक्षित रहेगा. उन्होंने कहा कि चोरी के बारे में केंद्र सरकार अपना रुख साफ करे. आखिर रक्षा मंत्रालय से चोरी कैसे हुई, इस संबंध में केंद्र सरकार ने कोई एफआइआर किया है या नहीं, इसकी जानकारी भी उसे देनी चाहिए. मुख्यमंत्री राज्य सचिवालय नवान्न भवन में पत्रकारों से बातचीत कर रही थीं.

उन्होंने पूछा कि इस कृत्य के पीछे ‘छुपा रुस्तम’ कौन है. हिंदी भाषा में किये गये ट्वीट में तृणमूल कांग्रेस प्रमुख सुश्री बनर्जी ने पूरे मामले को ‘तमाशा’ बताया और संकेत दिया कि इसका नतीजा लोकसभा चुनाव के बाद पता चलेगा. मुख्यमंत्री ने ट्वीट में कहा : देश में यह क्या तमाशा चल रहा है? इसके पीछे छुपा रुस्तम कौन है? इसकी जांच होनी चाहिए. मुख्यमंत्री ने लोगों से कहा : इंतजार कीजिए.जल्द ही चुनाव में फैसला होगा. गौरतलब है कि अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि राफेल की फाइलें रक्षा मंत्रालय से चोरी हो गयी हैं.

Next Article

Exit mobile version