लोकसभा चुनाव 2019 : सात चरणों में मतदान से जनता को होगा कष्ट, भीषण गर्मी के साथ रहेगा रमजान का महीना- फिरहाद

कोलकाता : लोकसभा चुनाव के इतिहास में पश्चिम बंगाल में पहली बार सात चरणों में 42 सीटों पर मतदान होगा. इससे पहले 2014 में राज्य में पांच चरणों में मतदान हुआ था. तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता व मंत्री फिरहाद हकीम ने कहा कि राज्य में सात चरणों में मतदान से राज्य की जनता को कष्ट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2019 6:00 AM
कोलकाता : लोकसभा चुनाव के इतिहास में पश्चिम बंगाल में पहली बार सात चरणों में 42 सीटों पर मतदान होगा. इससे पहले 2014 में राज्य में पांच चरणों में मतदान हुआ था.
तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता व मंत्री फिरहाद हकीम ने कहा कि राज्य में सात चरणों में मतदान से राज्य की जनता को कष्ट होगा, क्योंकि उस समय भीषण गर्मी रहेगी और रमजान का महीना रहेगा, लेकिन तृणमूल कांग्रेस पूरी तरह से तैयार है. राज्य की जनता तृणमूल के साथ है.
दूसरी ओर, भाजपा के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा और वाममोर्चा के चेयरमैन विमान बसु ने आयोग के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि वे लोग आशा करते हैं कि राज्य में निष्पक्ष मतदान होगा. राज्य में मतदान 11 अप्रैल को शुरू होगा तथा 19 मई को समाप्त होगा.
चुनाव कार्यक्रम
पहला चरण : 11 अप्रैल को कूचबिहार और अलीपुरद्वार में मतदान
18 मार्च : अधिसूचना
25 मार्च : नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन
26 मार्च : नामांकन पत्रों की जांच
28 मार्च : नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख
दूसरा चरण : 18 अप्रैल तीन सीटों जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और रायगंज में मतदान
19 मार्च : अधिसूचना
26 मार्च : नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन
27 मार्च : नामांकन पत्रों की जांच
29 मार्च : नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख
तीसरा चरण : 23 अप्रैल पांच सीटों बालुरघाट, मालदा उत्तर, मालदा दक्षिण, जंगीपुर और मुर्शिदाबाद में मतदान
28 मार्च : अधिसूचना
4 अप्रैल : नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन
5 अप्रैल: नामांकन पत्रों की जांच
8 अप्रैल: नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख
चौथा चरण : 29 अप्रैल को आठ सीटों बहरमपुर, कृष्णनगर, रानाघाट, बर्दवान पूर्व, बर्दवान-दुर्गापुर, आसनसोल, बोलपुर व बीरभूम में मतदान
2 अप्रैल :अधिसूचना जा
9 अप्रैल: नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन
10 अप्रैल: नामांकन पत्रों की जांच 12 अप्रैल: नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख
पांचवां चरण : 06 मई: सात सीटों बनगांव, बैरकपुर, हावड़ा, उलबेड़िया, श्रीरामपुर, हुगली और आरामबाग में मतदान
10 अप्रैल :अधिसूचना
18 अप्रैल : नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन
20अप्रैल: : नामांकन पत्रों की जांच 22 अप्रैल: : नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख
छठा चरण : 12 मई को कुल आठ सीटों तमलुक, कांथी, घाटाल, झाड़ग्राम, मेदिनीपुर, पुरुलिया, बाकुड़ा और विष्णुपुर में मतदान
16 अप्रैल : अधिसूचना
23 अप्रैल: नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन
24 अप्रैल : नामांकन पत्रों की जांच होगी
26 अप्रैल : नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख
सातवां चरण : 19 मई को नौ सीटों दमदम, बारासात, बशीरहाट, जयनगर, मथुरापुर, डायमंड हार्बर, जादवपुर, कोलकाता दक्षिण और कोलकाता उत्तर में मतदान
22 अप्रैल : अधिसूचना
29 अप्रैल : नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन
30 अप्रैल: नामांकन पत्रों की जांच होगी
2 मई : : नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख
चुनाव कार्यक्रम
पहला चरण : 11 अप्रैल को कूचबिहार और अलीपुरद्वार में मतदान
18 मार्च : अधिसूचना
25 मार्च : नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन
26 मार्च : नामांकन पत्रों की जांच
28 मार्च : नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख
दूसरा चरण : 18 अप्रैल तीन सीटों जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और रायगंज में मतदान
19 मार्च : अधिसूचना
26 मार्च : नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन
27 मार्च : नामांकन पत्रों की जांच
29 मार्च : नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख
तीसरा चरण : 23 अप्रैल पांच सीटों बालुरघाट, मालदा उत्तर, मालदा दक्षिण, जंगीपुर और मुर्शिदाबाद में मतदान
28 मार्च : अधिसूचना
4 अप्रैल : नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन
5 अप्रैल: नामांकन पत्रों की जांच
8 अप्रैल: नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख
चौथा चरण : 29 अप्रैल को आठ सीटों बहरमपुर, कृष्णनगर, रानाघाट, बर्दवान पूर्व, बर्दवान-दुर्गापुर, आसनसोल, बोलपुर व बीरभूम में मतदान
2 अप्रैल :अधिसूचना जा
9 अप्रैल: नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन
10 अप्रैल: नामांकन पत्रों की जांच 12 अप्रैल: नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख
पांचवां चरण : 06 मई: सात सीटों बनगांव, बैरकपुर, हावड़ा, उलबेड़िया, श्रीरामपुर, हुगली और आरामबाग में मतदान
10 अप्रैल :अधिसूचना
18 अप्रैल : नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन
20अप्रैल: : नामांकन पत्रों की जांच 22 अप्रैल: : नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख
छठा चरण : 12 मई को कुल आठ सीटों तमलुक, कांथी, घाटाल, झाड़ग्राम, मेदिनीपुर, पुरुलिया, बाकुड़ा और विष्णुपुर में मतदान
16 अप्रैल : अधिसूचना
23 अप्रैल: नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन
24 अप्रैल : नामांकन पत्रों की जांच होगी
26 अप्रैल : नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख
सातवां चरण : 19 मई को नौ सीटों दमदम, बारासात, बशीरहाट, जयनगर, मथुरापुर, डायमंड हार्बर, जादवपुर, कोलकाता दक्षिण और कोलकाता उत्तर में मतदान
22 अप्रैल : अधिसूचना
29 अप्रैल : नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन
30 अप्रैल: नामांकन पत्रों की जांच होगी
2 मई : : नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख
2014 लोकसभा चुनाव परिणाम
कुल सीट : 42
तृणमूल कांग्रेस : 36
कांग्रेस : 02
भाजपा : 02
माकपा : 02

Next Article

Exit mobile version