कोलकाता : बनगांव थाना की पुुलिस ने दुष्कर्म के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. उसका नाम राम प्रसाद सोना (28) बताया गया. घटना उत्तर 24 परगना जिले के बनगांव थाना अंतर्गत पुरातन ग्राम इलाके की है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, राम प्रसाद के खिलाफ थाने में दुष्कर्म की लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी थी.
उस पर आरोप है कि शुक्रवार रात, घर पर किसी के नहीं रहने का फायदा उठा राम प्रसाद पड़ोस में रहनेवाली महिला के घर में घुस आया और उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद वह महिला को घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया. शिकायत मिलने के बाद जांच में जुटी पुलिस ने शनिवार सुबह आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.