कोलकाता : आज के तकनीकी दौर में जहां राज्य के सभी उच्च शिक्षा के संस्थानों में ई-कॉर्नर बनाये जा रहे हैं, वहीं अब कलकत्ता यूनिवर्सिटी व इससे जुड़े हुए कॉलेजों में पीजी स्तर पर दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन लिये जाने की योजना बनायी गयी है.
Advertisement
सीयू में पीजी स्तर पर प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन होगी
कोलकाता : आज के तकनीकी दौर में जहां राज्य के सभी उच्च शिक्षा के संस्थानों में ई-कॉर्नर बनाये जा रहे हैं, वहीं अब कलकत्ता यूनिवर्सिटी व इससे जुड़े हुए कॉलेजों में पीजी स्तर पर दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन लिये जाने की योजना बनायी गयी है. इस प्रक्रिया में कुछ तकनीकी विशेषज्ञों व एजेंसी […]
इस प्रक्रिया में कुछ तकनीकी विशेषज्ञों व एजेंसी की सहायता ली जायेगी. इस प्रक्रिया से जुड़े एक अधिकारी ने जानकारी दी कि इस सत्र में पोस्ट ग्रेजुएट (पीजी) के लिए लगभग 32,000 विद्यार्थी परीक्षा देंगे. इतनी संख्या में सभी आवेदनों की प्रक्रिया पूरी करना, परीक्षा संचालित करना व समय पर नतीजों की घोषणा करना बहुत कठिन काम है. इसको सरल बनाने के लिए तकनीक का सहारा लिया जायेगा.
पीजी में दाखिले के लिए अब ऑनलाइन प्रवेश टेस्ट लिया जायेगा. स्नातक स्तर पर दाखिला पूरा होने के बाद जुलाई में यह ऑनलाइन टेस्ट लिया जायेगा. इसी शैक्षणिक सत्र से पोस्ट ग्रेजुएट स्तर पर ऑनलाइन टेस्ट लेने के लिए यूनिवर्सिटी व इससे जुड़े कॉलेजों में इस प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए काम किया जा रहा है.
इस प्रणाली को प्रोेफेशनली तरीके से सम्पन्न करते हुए प्रक्रिया में पारदर्शिता बरती जायेगी. हालांकि जादवपुर यूनिवर्सिटी व प्रेसीडेंसी यूनिवर्सिटी में प्रवेश परीक्षा अभी भी पेन व पेपर पर ही ली जाती है लेकिन अब कलकत्ता विश्वविद्यालय में इसकी प्रक्रिया बदली जा रही है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पीजी कोर्स के लिए सेंट्रलाइज्ड प्रवेश परीक्षा ऑनलाइन करवाने के लिए एक एजेंसी को नियुक्त किया जायेगा.
इसकी प्रक्रिया चल रही है. कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा के संचालन के लिए तकनीकी विशेषज्ञों की सेवाएं ली जायेंगी. यूनिवर्सिटी में 24 पीजी कोर्स की व्यवस्था है. इनमें से ऑनलाइन प्रवेश टेस्ट एमए, एमएससी, एमकॉम, एमटेक, जर्नलिज्म व एजुकेशन विषय के लिए लिया जायेगा. स्नातक स्तर पर दाखिला पूरा होने के बाद ही यह ऑनलाइन टेस्ट लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement