एतिहासिक होगी ब्रिगेड और सिलीगुड़ी की रैली : मुकुल
कोलकाता : प्रदेश भाजपा मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में भाजपा नेता मुकुल राय ने दावा किया है कि तीन अप्रैल को ब्रिगेड और सिलीगुड़ी में आयोजित होनेवाली रैली एतिहासिक होगी. उन्होंने कहा कि यह अपने आप में रिकार्ड है कि इतने कम समय में भाजपा प्रधानमंत्री का एक ही दिन में दो सभा का […]
कोलकाता : प्रदेश भाजपा मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में भाजपा नेता मुकुल राय ने दावा किया है कि तीन अप्रैल को ब्रिगेड और सिलीगुड़ी में आयोजित होनेवाली रैली एतिहासिक होगी. उन्होंने कहा कि यह अपने आप में रिकार्ड है कि इतने कम समय में भाजपा प्रधानमंत्री का एक ही दिन में दो सभा का आयोजन कर रही है.
भाजपा का दावा है कि दोनों सभाओं में रिकार्ड संख्या में भीड़ होगी. इससे साबित होता है कि भाजपा ने अपने आप को सांगठनिक रुप से इस कदर मजबूत कर लिया है कि वह दो जगहों पर एक साथ सभा कर रही है. उन्होंने कहा कि हम लोग लोकतंत्र बचाओ यात्रा के मार्फत राजनीतिक कार्यक्रम करना चाहते थे. उसे पुलिस ने अनुमति नहीं दी.
प्रधानमंत्री को उसके समापन कार्यक्रम में ब्रिगेड की सभा करने की बात थी, जो नहीं हुई. इसके बाद उन्होंने अभिषेक बनर्जी पर हमला बोला और कहा कि अगर उनकी पत्नी के पास थाईलैंड का पासपोर्ट है तो इससे साबित होता है कि वह दोहरी नागरिकता ले रखी हैं. यह कानूनन अपराध है.