कोलकाता एयरपोर्ट पर मच्छरों का आतंक, यात्री परेशान

कोलकाता : कोलकाता एयरपोर्ट के अंदर टर्मिनल, एयरपोर्ट बस और यहां तक कि विमान के अंदर भी मच्छरों का जबरदस्‍त आतंक है. पिछले कुछ महीनों से यात्री परेशान हैं. इस मामले को लेकर परेशान यात्रियों ने एयरपोर्ट की शिकायत पेटी और सुझाव रजिस्‍टर भर दिया है. सोशल मीडिया पर भी वे अपने गुस्से का इजहार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2019 2:30 AM

कोलकाता : कोलकाता एयरपोर्ट के अंदर टर्मिनल, एयरपोर्ट बस और यहां तक कि विमान के अंदर भी मच्छरों का जबरदस्‍त आतंक है. पिछले कुछ महीनों से यात्री परेशान हैं. इस मामले को लेकर परेशान यात्रियों ने एयरपोर्ट की शिकायत पेटी और सुझाव रजिस्‍टर भर दिया है. सोशल मीडिया पर भी वे अपने गुस्से का इजहार कर चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई निदान नहीं हुआ है.

एयरपोर्ट से अक्‍सर फ्लाइट पकड़ने वाले यात्रियों में एक यात्री ए. भर ने बताया कि उड़ान से पहले सुरक्षा जांच के दौरान स्लीपर पहनना बेहद कष्टदायक होता है, क्योंकि यह पूरा एरिया मच्छरों से भरा हुआ है. इन दिनों उड़ान के दौरान भी मच्छर काटते रहते हैं. वे कहते हैं कि पुराने टर्मिनल के पास निचले इलाके में रनवे के चारों तरफ मच्छरों का लार्वा अधिक देखा गया है.

एयरलाइंस की भी है जिम्मेदारी

कोलकाता एयरपोर्ट के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि साल्टलेक, न्यू टाउन और राजारहाट जैसे इलाकों में मच्छरों की सबसे ज्‍यादा भरमार है. हम लोग खुले इलाकों में मच्छरों को भगाने के लिए लगातार दवा का छिड़काव करते रहते हैं, लेकिन यह संबंधित एयरलाइंस की भी जिम्मेदारी है कि वह विमानों को मच्छररहित बनाएं.