बुधवार को जारी होगा तृणमूल कांग्रेस का घोषणा पत्र
कोलकाता : लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होने के बाद राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने बुधवार को घोषणा पत्र जारी करने का एलान किया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार को कालीघाट स्थित अपने आवास पर चुनावी घोषणा पत्र जारी करेंगी. घोषणा पत्र के दो भाग होंगे. पहले भाग में विगत सात-आठ साल […]
कोलकाता : लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होने के बाद राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने बुधवार को घोषणा पत्र जारी करने का एलान किया है.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार को कालीघाट स्थित अपने आवास पर चुनावी घोषणा पत्र जारी करेंगी. घोषणा पत्र के दो भाग होंगे. पहले भाग में विगत सात-आठ साल में ममता बनर्जी सरकार द्वारा किये गये विकास कार्यों का उल्लेख होगा, जबकि दूसरे भाग में राष्ट्रीय राजनीति में केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा किये गये कथित जनविरोधी कार्यों का जिक्र होगा.
पार्टी के अनुसार घोषणापत्र छापने का काम पूरा हो चुका है. आधिकारिक तौर पर इसे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जारी करेंगी. कृषि, किसान और रोजगार, इंफ्रास्ट्रक्चर, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि क्षेत्रों में किये गये विकास कार्यों का विस्तार से जिक्र होगा. साथ ही आगामी पांच वर्षों तक बंगाल के विकास और राष्ट्रीय राजनीति में पार्टी की भूमिका के बारे में भी बताया जायेगा.
घोषणापत्र के दूसरे भाग में इस बात का उल्लेख है कि आखिरकार देश में भाजपा को हटाकर नयी सरकार गठित करने की जरूरत क्यों है. खास बात यह है कि इस बार तृणमूल कांग्रेस का घोषणा पत्र केवल बांग्ला और अंग्रेजी में नहीं, बल्कि हिंदी, उर्दू, संथाली, असमिया व अन्य में भी जारी होगा.गौरतलब है कि चुनाव की घोषणा के बाद तृणमूल कांग्रेस ने राज्य में सबसे पहले अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की थी और चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया था. इस बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से नबान्न में अभिनेता शाहरूख खान ने मुलाकात की.