भाजपा में वरिष्‍ठ नेताओं का सम्‍मान नहीं : ममता बनर्जी

कोलकाता : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इस बार अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को लोकसभा चुनाव के लिए टिकट नहीं दिया है. इस पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुख प्रकट करते हुए कहा कि भाजपा जैसी पार्टी को अब वो लोग चला रहे हैं, जो अपनी ही पार्टी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2019 9:49 PM

कोलकाता : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इस बार अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को लोकसभा चुनाव के लिए टिकट नहीं दिया है. इस पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुख प्रकट करते हुए कहा कि भाजपा जैसी पार्टी को अब वो लोग चला रहे हैं, जो अपनी ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का सम्मान नहीं करते.

उन्होंने कहा कि लालकृष्ण आडवाणी जैसे वरिष्ठ नेता को टिकट नहीं मिलना दुर्भाग्यजनक है. इसके साथ ही उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय अनंत कुमार की पत्नी को भी टिकट नहीं मिलने पर गहरा दुख व्यक्त किया है.

मंगलवार को राज्य सचिवालय में संवाददाताओं को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि ये लोग अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेता व पार्टी के लिए कार्य करनेवाले लोगों का सम्मान नहीं करती.

लालकृष्ण आडवाणी भाजपा के स्तम्भ और मेंटर हैं. उनके उम्र का हवाला देकर टिकट नहीं देना गलत है. फारूख अब्दुल्ला, एचडी देवगौड़ा जैसे वयोवृद्ध नेताओं को भी टिकट मिला है और वह चुनाव लड़ रहे हैं तो लालकृष्ण आडवाणी को क्यों टिकट नहीं मिला.

मुख्यमंत्री ने लालकृष्ण आडवाणी से बात की है या नहीं, इस बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस समय वह उनको परेशान नहीं करना चाहतीं. जब वह उनसे मिलेंगी तो अपनी भावनाओं को उनसे शेयर करेंगी.

Next Article

Exit mobile version