ममता ने 6 भाषाओं में जारी किया तृणमूल का घोषणा पत्र, नोटबंदी की जांच, जीएसटी की समीक्षा

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने बांग्ला, हिंदी, अंग्रेजी, अलचिकी, नेपाली सहित छह भाषाओं में चुनाव घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि यूनाइटेड इंडिया सामान्य न्यूनतम साझा कार्यक्रम के आधार पर सरकार का गठन होगा. उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस ने राज्य के हित को ध्यान में रख कर चुनाव घोषणा पत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2019 4:28 PM

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने बांग्ला, हिंदी, अंग्रेजी, अलचिकी, नेपाली सहित छह भाषाओं में चुनाव घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि यूनाइटेड इंडिया सामान्य न्यूनतम साझा कार्यक्रम के आधार पर सरकार का गठन होगा.

उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस ने राज्य के हित को ध्यान में रख कर चुनाव घोषणा पत्र जारी किया है, लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर सामान्य न्यूनतम कार्यक्रम के आधार पर सरकार का गठन होगा. उन्होंने कहा कि नोटबंदी की जांच सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश के नेतृत्व में जांच कमेटी का गठन किया जायेगा.उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में 41 फीसदी महिला उम्मीदवारों को उतारा है तथा राज्य में महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए कई कदम उठाये हैं. कन्याश्री जैसी क्रांतिकारी योजना बनायी है.

राज्य में 60 लाख कन्याश्री हैं. 90 श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा के दायरे में लाया जायेगा.उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जबरन जीएसटी लायी है. इससे देश की अर्थव्यवस्था को काफी नुकसान पहुंचा है. तृणमूल कांग्रेस जीएसटी समीक्षा करेगी और समीक्षा के बाद जीएसटी लागू किया जायेगा. सुश्री बनर्जी ने कहा कि 100 दिन कार्य वाले लोग 6000 आय कर सकते हैं.

उन्होंने 100 दिन कार्य को 200 दिन तथा 100 दिन मिलने वाले कार्य के पारिश्रमिक को दुगना करने का प्रस्ताव रखा. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने योजना आयोग को समाप्त कर दिया. नीति आयोग की न तो कोई नीति है और न ही कोई योजना है. नीति आयोग में भाषण के अतिरिक्त कोई काम नहीं होता है. संघीय ढांचे को नष्ट कर दिया है. तृणमूल कांग्रेस योजना आयोग को फिर से पुनर्जीवित करेगी.

Next Article

Exit mobile version