200 बेनामी लॉकर से 19 करोड़ की संपत्ति जब्त

कोलकाता : आयकर विभाग को मध्य कोलकाता के वरदान मार्केट में 200 बेनामी लॉकरों का पता चला है. विभाग ने इन लॉकरों को खोलकर 13.62 करोड़ के सोने और हीरे के आभूषण तथा 5.16 करोड़ की नकदी जब्त की है. आयकर विभाग इस संपत्ति के मालिकों का पता लगाने का प्रयास कर रहा है. आयकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2019 2:12 AM

कोलकाता : आयकर विभाग को मध्य कोलकाता के वरदान मार्केट में 200 बेनामी लॉकरों का पता चला है. विभाग ने इन लॉकरों को खोलकर 13.62 करोड़ के सोने और हीरे के आभूषण तथा 5.16 करोड़ की नकदी जब्त की है. आयकर विभाग इस संपत्ति के मालिकों का पता लगाने का प्रयास कर रहा है.

आयकर विभाग के प्रधान निदेशक (जांच-पड़ताल) आशीष वर्मा ने गुरुवार को बताया कि फरवरी महीने में जानकारी मिली थी कि वरदान मार्केट के बेसमेंट में मौजूद प्राइवेट वॉल्ट में कई ऐसे लॉकर हैं, जिनके मालिकों का पता नहीं है. इस जानकारी के बाद आयकर अधिकारियों ने छापेमारी की. इस दौरान कुल 649 लॉकर मिले.
प्राइवेट वॉल्ट संचालक से सभी लॉकरों के मालिकों को नोटिस भेजकर आयकर विभाग में आने की सूचना भिजवायी गयी. लेकिन इनमें 200 ऐसे लॉकर निकले, जिनके मालिकों ने गलत पता देकर लॉकर लिया था. बाकी लॉकर मालिकों के सामान, कागजात व गहनों की जांच करने के बाद उन लॉकरों को उनके हवाले कर दिया गया. लेकिन 200 लाॅकर मालिकों के नहीं मिलने के बाद उन लॉकरों को खोलने पर नकदी, सोने व हीरे के जेवरात व कुछ अन्य कागजात बरामद किये गये.
इन लॉकरों के मालिक कौन हैं, कब आखिरी बार यहां आये थे, उनकी कोई तस्वीर है या नहीं, इसका पता लगाने की कोशिश हो रही है. साथ ही महानगर में और कहां-कहां प्राइवेट लॉकर हैं, इसका भी पता लगाया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, यह प्राइवेट वॉल्ट गैरकानूनी नहीं है, लेकिन आयकर विभाग कभी भी इनकी तलाशी ले सकता है.

Next Article

Exit mobile version