Supreme Court ने सीबीआइ के असहयोग के आरोपों पर वोडाफोन, एयरटेल से जवाब मांगा

नयी दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने सारधा चिटफंड मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआइ) के आवेदन पर शुक्रवार को एयरटेल और वोडाफोन से जवाब मांगा. जांच ब्यूरो ने इन दोनों सेवा प्रदाताओं पर जांच में सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया है. चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस दीपक गुप्ता और जस्टिस संजीव खन्ना की पीठ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2019 1:18 PM

नयी दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने सारधा चिटफंड मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआइ) के आवेदन पर शुक्रवार को एयरटेल और वोडाफोन से जवाब मांगा. जांच ब्यूरो ने इन दोनों सेवा प्रदाताओं पर जांच में सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया है.

चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस दीपक गुप्ता और जस्टिस संजीव खन्ना की पीठ के समक्ष मोबाइल सेवा प्रदाताओं ने इन आरोपों से इन्कार किया. इस पर पीठ ने मामले को आठ अप्रैल को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध कर दिया.

इससे पहले, जांच ब्यूरो की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि पश्चिम बंगाल में पूरी तरह से अराजकता की स्थिति है. उन्होंने कहा कि हाल ही में पुलिस ने कोलकाता के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर टीएमसी के एक नेता की पत्नी के सामान की जांच करने पर सीमा शुल्क अधिकारी को गिरफ्तार करने का प्रयास किया था. मेहता ने कहा कि यह पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड है.

Next Article

Exit mobile version