2 अप्रैल से प्रत्येक मंगलवार को रद्द रहेगी अमृतसर एक्सप्रेस

कोलकाता : हावड़ा से दिल्ली तक विभिन्न रेल जोनों में चल रहे रेल लाइन मरम्मत कार्य के कारण पूर्व रेलवे द्वारा हावड़ा स्टेशन से रवाना होनेवाली अमृतसर एक्सप्रेस समेत सात ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है. 01 से 30 अप्रैल के मध्य अलग-अलग दिनों में ट्रेनें रद्द रहेंगी. 13049 हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस 2 से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2019 2:47 AM

कोलकाता : हावड़ा से दिल्ली तक विभिन्न रेल जोनों में चल रहे रेल लाइन मरम्मत कार्य के कारण पूर्व रेलवे द्वारा हावड़ा स्टेशन से रवाना होनेवाली अमृतसर एक्सप्रेस समेत सात ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है. 01 से 30 अप्रैल के मध्य अलग-अलग दिनों में ट्रेनें रद्द रहेंगी.

13049 हावड़ा-अमृतसर एक्सप्रेस 2 से 9 अप्रैल के मध्य प्रत्येक मंगलवार को हावड़ा स्टेशन से, जबकि 13050 डाउन अमृतसर-हावड़ा एक्सप्रेस 4 से 11 अप्रैल के मध्य अमृतसर स्टेशन से प्रत्येक गुरुवार को रद्द रहेगी.
इसके साथ ही 01 से 14 अप्रैल के मध्य 13007 हावड़ा-श्री गंगानगर तूफान एक्सप्रेस का परिचालन हावड़ा से आगरा कैंट स्टेशन तक, जबकि 01 से 14 अप्रैल के मध्य डाउन ट्रेन का परिचालन आगरा कैंट से हावड़ा तक रद्द किया गया है. इसके साथ ही कई एक्सप्रेस ट्रेनों को 15 दिनों से ज्यादा रद्द किया गया है.
ट्रेन के नाम रद्द रहने की तारीख
13119 सियालदह-आनंद विहार एक्सप्रेस 4 से 14 अप्रैल तक
13120 आनंदविहार-सियालदह एक्सप्रेस 6 से 16 अप्रैल तक
14004 नई दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस 4 से 14 अप्रैल तक
14003 मालदा टाउन-नयी दिल्ली एक्सप्रेस 6 से 16 अप्रैल तक
14003 मालदा टाउन-नयी दिल्ली एक्सप्रेस 6 से 16 अप्रैल तक
13053/13054 हावड़ा-सिउरी-हावड़ा एक्सप्रेस 1 से 30 अप्रैल तक

Next Article

Exit mobile version