कोलकाता. न्यूटाउन थाने की पुलिस ने दो अलग-अलग आपराधिक मामले मेें तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. सर्वप्रथम शुक्रवार तड़के नशीले पदार्थ के साथ पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया.
Advertisement
दो आपराधिक मामलों में तीन गिरफ्तार
कोलकाता. न्यूटाउन थाने की पुलिस ने दो अलग-अलग आपराधिक मामले मेें तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. सर्वप्रथम शुक्रवार तड़के नशीले पदार्थ के साथ पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. उसका नाम अभिषेक ब्रह्म बताया गया है, वह उत्तरपाड़ा इलाके का रहनेवाला है. पुलिस ने उसके पास से 5300 लीटर नशीला पदार्थ बरामद किया […]
उसका नाम अभिषेक ब्रह्म बताया गया है, वह उत्तरपाड़ा इलाके का रहनेवाला है. पुलिस ने उसके पास से 5300 लीटर नशीला पदार्थ बरामद किया है.
मिली जानकारी के अनुसार अभिषेक बाईक से नशीला पदार्थ लेकर न्यू टाउन इलाके की ओर आ रहा था. गस्ती दल को शंका होने पर उसे रुकवा कर सामान की तलाशी ली गयी. तलाशी में 53 लीटर कोडाइन नामक नशीला पदार्थ पाया गया. उसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
दूसरे मामले में लेक टाउन थाने की पुलिस ने भाष्कर सिंह व माणिक मंडल नामक दो लोगों को गिरफ्तार किया है. उसके पास से दो देसी पिस्तौल बरामद किया गया है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार 6 मार्च को दमदम में एक व्यवसायी से रंगदारी वसूलने के लिए अपराधियों ने गोली चला दी थी. इस घटना में भी ये दोनों शामिल थे. भाष्कर को पहले भी पुलिस अवैध हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार कर चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement