बंगाल के विकास में राजस्थानवासियों की है अहम भूमिका : ममता बनर्जी
कोलकाता : मुख्यमंत्री और तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने शनिवार को राजस्थान दिवस पर राजस्थानी तथा मारवाड़ी भाई-बहनों को शुभकामनाएं दीं. सुश्री बनर्जी ने कहा कि राजस्थान का गौरवशाली इतिहास है. यह वीर योद्धाओं की भूमि है. हमें राजस्थान पर गर्व है. मुख्यमंत्री ने ट्वीटर के माध्यम से राजस्थान के लोगों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने […]
कोलकाता : मुख्यमंत्री और तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने शनिवार को राजस्थान दिवस पर राजस्थानी तथा मारवाड़ी भाई-बहनों को शुभकामनाएं दीं. सुश्री बनर्जी ने कहा कि राजस्थान का गौरवशाली इतिहास है. यह वीर योद्धाओं की भूमि है. हमें राजस्थान पर गर्व है.
मुख्यमंत्री ने ट्वीटर के माध्यम से राजस्थान के लोगों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने इस मौके पर राजस्थान मूल के लोगों को बंगाल में रहने और इसे अपना कर्मक्षेत्र बनाने के लिए बधाई दी.
उन्होंने कहा : जिन लोगों ने विभिन्न क्षेत्रों में हमारे सुंदर राज्य के विकास में अहम भूमिका निभायी है और इसकी निरंतर प्रगति के लिए योगदान जारी रखा है, उनके प्रति मैं आभारी हूं.
ऐसे लोग बंगाल के अभिन्न अंग हैं और हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि यहां सभी शांति व सद्भाव के साथ आगे बढ़ें एवं समृद्ध हों. गौरतलब है कि बीते दिनों मुख्यमंत्री राजस्थानी मूल के कारोबारियों द्वारा आयोजित विभिन्न होली मिलन समारोहों में शामिल हुई थीं. कोलकाता सहित राज्य के विभिन्न हिस्सों में बड़ी संख्या में राजस्थान मूल के लोग रहते हैं.
एआइयूडीएफ असम में तृणमूल कांग्रेस से कर सकता है गठबंधन
गुवाहाटी. इत्र कारोबारी बदरूद्दीन अजमल की अगुवाई वाला एआइयूडीएफ असम में लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों को समर्थन देने पर विचार कर रहा है. एक दिन पहले कांग्रेस ने दो निर्वाचन क्षेत्रों में एआइयूडीएफ के खिलाफ मजबूत उम्मीदवार उतारे हैं.
एआइयूडीएफ के एक सूत्र ने बताया कि प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और अजमल ने शनिवार को तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन से बातचीत की. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ उनकी बैठक हो सकती है. गठबंधन के फैसले की जल्द घोषणा हो सकती है.
कांग्रेस ने शुक्रवार को बारपेटा और धुबरी निर्वाचन क्षेत्रों से मजबूत उम्मीदवार उतारने की घोषणा की. एआइयूडीएफ के सूत्रों ने बताया कि अजमल ने गतिरोध दूर करने के लिए शुक्रवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल से मुलाकात की लेकिन कोई सकारात्मक नतीजा नहीं निकल पाया.
राजस्थान के मेरे सभी भाई-बहनों को राजस्थान दिवस की शुभकामनाएं. मैं बंगाल में रहने और काम करने वाले अपने सभी मारवाड़ी एवं राजस्थानी भाई-बहनों को हमारे सुंदर राज्य के विकास में उनके योगदान के लिए बधाई देना चाहती हूं.
ममता बनर्जी, मुख्यमंत्री