बनगांव : महिला का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म

कोलकाता. बनगांव में एक महिला का अपहरण कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि घटना के बाद पंचायत की बैठक बुला कर तृणमूल उपप्रधान ने पीड़िता को थाने में शिकायत नहीं करने का दबाव डाला. तृणमूल उपप्रधान ने पंचायत की बैठक करने की बात स्वीकार की है, लेकिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2014 6:58 AM

कोलकाता. बनगांव में एक महिला का अपहरण कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि घटना के बाद पंचायत की बैठक बुला कर तृणमूल उपप्रधान ने पीड़िता को थाने में शिकायत नहीं करने का दबाव डाला. तृणमूल उपप्रधान ने पंचायत की बैठक करने की बात स्वीकार की है, लेकिन पीड़िता पर किसी प्रकार का दबाव डालने से इनकार किया है.

यह घटना 26 जून को बनगांव के गड़ापोता इलाके में घटी. बताया जाता है कि पीड़िता अपने एक रिश्तेदार के घर जा रही थी. आरोप है कि इस दौरान उसके पड़ोसी अमित राय ने जबरन उसे एक गाड़ी में चढ़ा लिया. उस समय गाड़ी में चालक सहित तीन लोग सवार थे. गाड़ी में चढ़ाने के बाद उसे कुछ खिला दिया गया.

इसके बाद उसने होश खो दिया. होश आने पर उसने खुद को नदिया के गंगनापुर में पाया. इसके बाद वह घर लौट आयी. उसने सामूहिक दुष्कर्म की घटना के बारे में परिवारवालों को बताया. आरोप है कि इसके बाद गांव में तृणमूल अधीन सिंद्रानी ग्राम पंचायत के उपप्रधान काली पद मंडल ने एक पंचायत बुलायी. विवाहिता की मां ने आरोप लगाया है कि पंचायत में पुलिस के पास घटना की शिकायत नहीं करने का दबाव डाला गया. घटना के बाद मुख्य आरोपी फरार है. बनगांव थाने में गुरुवार रात घटना की शिकायत दर्ज की गयी.