कोलकाता: भारत-बांग्लादेश के बीच तटवर्ती नौवहन के जरिये द्विपक्षीय व्यापार अक्तूबर से शुरू हो सकता है. पड़ोसी देश भारतीय नियमों का पालन करने पर राजी हो गया है.
ये बातें द बंगाल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (बीसीसीआइ) द्वारा शुक्रवार को तटवर्ती नौवहन पर आयोजित सेमिनार के दौरान जहाजरानी महानिदेशालय के महानिदेशक गौतम चटर्जी ने कहीं.
उन्होंने संकेत दिया कि अक्तूबर से बांग्लादेश के साथ तटीय व्यापार शुरू करने का लक्ष्य तय किया है. बांग्लादेश के साथ पूर्व में तटवर्ती व्यापार सफल नहीं रहा है, लेकिन हाल में भारतीय तटवर्ती जहाज के लिए मानकों में बदलाव के साथ भारत ने पड़ोसी देश से कहा है कि अगर वह इंटरनेशनल एसोसिएशन फॉर क्लासिफिकेशन सोसाइटी (आइएसीएएस) के मानकों का पालन नहीं करता है, तो कम से कम भारतीय मानकों का पालन करे. श्री चटर्जी के अनुसार, हाल की बैठकों में बांग्लादेश के अधिकारियों द्वारा कहा गया कि बांग्लादेश के 20 जहाज हैं, जो भारतीय मानकों को पूरा करते हैं. बांग्लादेश के अनुपयुक्त जहाजों को भारतीय जल क्षेत्र से अलग रखने के लिए यह किया गया.