13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव प्रचार से गुलजार हुईं मालदा की गलियां

मालदा : रविवार की छुट्टी का फायदा उठाते हुए मालदा उत्तर व दक्षिण दोनों केंद्रो के विभिन्न दलों के प्रत्याशियों ने जमकर प्रचार किया. कोई गांव में तो कोई शहर की गलियों को किया गुलजार. इंगलिशबाजार शहर के बालुचर से जहां दक्षिण मालदा लोकसभा केंद्र के भाजपा प्रत्याशी श्रीरूपा मित्र चौधरी ने चुनाव प्रचार किया. […]

मालदा : रविवार की छुट्टी का फायदा उठाते हुए मालदा उत्तर व दक्षिण दोनों केंद्रो के विभिन्न दलों के प्रत्याशियों ने जमकर प्रचार किया. कोई गांव में तो कोई शहर की गलियों को किया गुलजार. इंगलिशबाजार शहर के बालुचर से जहां दक्षिण मालदा लोकसभा केंद्र के भाजपा प्रत्याशी श्रीरूपा मित्र चौधरी ने चुनाव प्रचार किया. ‍उन्होंने फोआरामोड़ में स्थापित डॉ. श्यामा प्रसाद की मूर्ति की सफाई कर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

इसके साथ ही वह लगभग 12 बजे तक नेताजी सुभाष रोड, मकदमपुर, सिंगातला, 1 नंबर कलोनी इलाके में प्रचार किया. दूसरी ओर उत्तर मालदा भाजपा प्रत्याशी खगेन मुर्मु ने अपना प्रचार शुरू किया. हरिपुर के पांच इलाकों में भाजपा प्रत्याशी ने छोटी-छोटी सभाएं की व रैली निकाली.
ओल्ड मालदा ब्लॉक में खुली जीप पर उत्तर मालदा तृणमूल प्रत्याशी मौसम नूर ने जमकर प्रचार किया. विभिन्न मोड़ पर उत्साहित लोगों ने फूलों का माला पहनाकर उनका स्वागत करते दिखे. तृणमूल प्रत्याशी ने गाड़ी से ही छोटी छोटी सभाओं को संबोधित किया.
उत्तर मालदा केंद्र के कांग्रेस प्रत्याशी ईशाखान चौधरी ने भी रतुआ के दौ ब्लॉक में कहीं गाड़ी तो कहीं पैदल चुनाव प्रचार किया. उन्होंने भी मोड़ मोड़ पर लोगों ने फूलो का माला पहनाया. सीपीएम प्रत्याशी विश्वनाथ घोष ने हरिश्चंद्रपुर इलाके में पैदल प्रचार किया. उनके साथ भारी संख्या में नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे.
पोस्टर, बैनर व रैली लेकर गांव गांव में उन्होंने लोगों से उनके पक्ष में मतदान की अपील की. कुल मिलाकर रविवार को मालदा शहर व गांव गांव की गलियां विभिन्न पार्टियों की रंगीन झंडों व बलुनों से गुलजार रहा. प्रचार को लेकर लोगों का उत्साह भी चरम पर दिखा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें