मॉल के रेस्तरां में आग से अफरातफरी

कोलकाता : महानगर के शेक्सपीयर सरणी इलाके में एक मॉल के अंदर रविवार सुबह आग लगने से वहां अफरातफरी मच गयी. आग तीसरे तल्ले में मौजूद एक रेस्तरां में लगी थी. रविवार सुबह सात बजे के करीब सुरक्षाकर्मियों ने रेस्तरां के अंदर से धुआं निकलते देख दमकल विभाग को इसकी सूचना दी. सूचना पाकर शेक्सपीयर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2019 6:59 AM

कोलकाता : महानगर के शेक्सपीयर सरणी इलाके में एक मॉल के अंदर रविवार सुबह आग लगने से वहां अफरातफरी मच गयी. आग तीसरे तल्ले में मौजूद एक रेस्तरां में लगी थी.

रविवार सुबह सात बजे के करीब सुरक्षाकर्मियों ने रेस्तरां के अंदर से धुआं निकलते देख दमकल विभाग को इसकी सूचना दी.
सूचना पाकर शेक्सपीयर सरणी थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची और आसपास के मकानों में रहनेवाले लोगों को घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थान में रहने को कहा. इसी बीच, दमकल के तीन इंजनों के साथ वहां पहुंचकर दमकलकर्मी आग बुझाने की कोशिश में जुट गये.
एक दमकलकर्मी ने बताया कि आग शुरू में जिस रेस्तरां में लगी थी, वहां से पास के रेस्तरां के कुछ हिस्से में भी आग फैल गयी थी. आग की लपटें फैलते हुए आसपास के गारमेंट के शोरूम में ना पहुंचे, इसकी वे पूरी कोशिश कर रहे थे.
काफी कोशिश के बाद डेढ़ घंटे में आग पर काबू पा लिया गया. इस घटना में रेस्तरां को काफी नुकसान पहुंचा है. सुबह का समय होने के कारण मॉल बंद था, इसके कारण इस अग्निकांड में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. आग लगने के पीछे का प्राथमिक कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version