महानगर में होगा ऑटिज्म पीड़ितों का उपचार : सीएम

कोलकाता में विकसित किया जा रहा है विश्वस्तरीय ऑटिज्म टाउनशिप कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस के मौके पर दावा किया है कि जल्द कोलकाता में ऑटिज्म पीड़ित बच्चों के उपचार और प्रशिक्षण की उचित व्यवस्था होगी. मंगलवार सुबह मुख्यमंत्री ने ट्वीटर के माध्यम से कहा कि आज विश्व ऑटिज्म जागरूकता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2019 12:57 AM

कोलकाता में विकसित किया जा रहा है विश्वस्तरीय ऑटिज्म टाउनशिप

कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस के मौके पर दावा किया है कि जल्द कोलकाता में ऑटिज्म पीड़ित बच्चों के उपचार और प्रशिक्षण की उचित व्यवस्था होगी. मंगलवार सुबह मुख्यमंत्री ने ट्वीटर के माध्यम से कहा कि आज विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस है.

राज्य सरकार की ओर से कोलकाता में एक विश्वस्तरीय ऑटिज्म टाउनशिप विकसित किया जा रहा है, जहां ऑटिज्म पीड़ित बच्चों और व्यस्कों को प्रशिक्षण, उपचार और बोर्डिंग की सुविधा मिलेगी. उल्लेखनीय है कि प्रत्येक वर्ष दो अप्रैल को विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस पूरी दुनिया में मनाया जाता है. दो अप्रैल, 2007 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने इस दिन को विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस घोषित किया था. ऑटिज्म एक आजीवन न्यूरोलॉजिकल स्थिति है जो लिंग, जाति या सामाजिक-आर्थिक स्थिति के बावजूद बचपन में हो जाती है.

यानी यह एक प्रकार का मानसिक रोग है जो विकास से संबंधित विकार है, जिसके लक्षण जन्म से या बाल्यावस्था यानी प्रथम तीन वर्षों में ही नज़र आने लगते है. सीएम ने कहा कि इस रोग के प्रति लोगों को जागरूक करना जरूरी है और राज्य सरकार की ओर से इसके लिए हर संभव कदम उठाया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version