पीएम की सभा पर रहेगी आयोग की नजर
सभा में बाबुल सुप्रियो के विवादास्पद गाने पर भी चुनाव आयोग नजर रखेगा कोलकाता : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बुधवार को ब्रिगेड में होनेवाली सभा पर चुनाव आयोग नजर रखेगा. प्रधानमंत्री के भाषण की रिकॉर्डिंग भी की जायेगी. सभा में बाबुल सुप्रियो का विवादास्पद गाना बजाया जायेगा या नहीं, इस पर भी आयोग नजर रखेगा. […]
सभा में बाबुल सुप्रियो के विवादास्पद गाने पर भी चुनाव आयोग नजर रखेगा
कोलकाता : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बुधवार को ब्रिगेड में होनेवाली सभा पर चुनाव आयोग नजर रखेगा. प्रधानमंत्री के भाषण की रिकॉर्डिंग भी की जायेगी. सभा में बाबुल सुप्रियो का विवादास्पद गाना बजाया जायेगा या नहीं, इस पर भी आयोग नजर रखेगा. राज्य के अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी संजय बोस ने बताया कि बाबुल सुप्रियो के गाने को आयोग के मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी (एमसीएमसी) ने संशोधित करने को कहा था. मूल गाने को प्रचार के लिए अनुमति नहीं दी गयी थी.
भाजपा की ओर से गाने का संशोधित रूप न तो जमा किया गया है और न ही फिर से अपील की गयी है. यह पूछे जाने पर कि प्रधानमंत्री की सभा में यदि उक्त गाने को बजाया जाता है तो आयोग क्या कदम उठायेगा. श्री बोस ने कहा कि आयोग की ओर से गाने की अनुमति नहीं दी गयी है. इसके बाद जो भी कानून के तहत होगा, वह किया जायेगा.
श्री बसु ने बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए राज्य के विशेष पुलिस पर्यवेक्षक विवेक दुबे बुधवार को पहले तीन चरणों के चुनाव के पर्यवेक्षकों के साथ बैठक करेंगे. सिलीगुड़ी के सर्किट हाउस में सुबह 11 बजे होनेवाली इस बैठक में जनरल, पुलिस तथा व्यय पर्यवेक्षक मौजूद रहेंगे.
चुनाव के पहले तीन चरणों की सुरक्षा को लेकर यह बैठक होगी. इधर राज्य में फिलहाल मौजूद केंद्रीय बल की 10 कंपनियों में से सात कंपनियां पहले चरण के लिए अलीपुरदुआर और कूचबिहार के लिए रवाना हो गयी हैं. आम मतदाताओं में आत्मविश्वास के संचार के लिए इन्हें वहां भेजा गया है.
श्री बसु ने बताया कि एनजीएस के तहत 1143 शिकायतें अब तक मिली हैं. इनमें से 45 पर कार्रवाई की जानी बाकी है. आम जनता की ओर से 1326 शिकायतें मिली हैं, जिनमें से 26 पर कार्रवाई अब तक नहीं हुई है. चुनाव आयोग के ऐप्प, सीविजिल से 2673 शिकायतें मिली हैं, जिनमें से 21 पर कदम उठाया जाना बाकी है. अब तक छह लाख 90 हजार 266 लीटर शराब जब्त की गयी है, जबकि 13.54 करोड़ रुपये की नकदी जब्त हुई है.