कोलकाता : आसनसोल लोकसभा केंद्र से भाजपा उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो के विवादास्पद गाने को बंद करने का निर्देश चुनाव आयोग की ओर से दिया गया है. यह निर्देश प्रदेश भाजपा के महासचिव संजय सिंह को दिया गया है, जिन्होंने गाने के सर्टिफिकेशन के लिए आयोग के समक्ष आवेदन किया था. राज्य के अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी संजय बोस ने इसकी जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि यह पाया गया है कि बाबुल सुप्रियो का वही गाना विभिन्न जगहों पर चलाया जा रहा है, जो आयोग के समक्ष सर्टिफिकेशन के लिए पेश किया गया था और आयोग ने उसके संशोधन की सिफारिश की थी. गाने को बंद करने के लिए कह दिया गया है. विभिन्न इलाकों में चुनाव कर्मियों द्वारा सुरक्षा के मद्देनजर केंद्रीय बलों की मांग के मद्देनजर श्री बोस का कहना था कि मतदाताओं और चुनाव कर्मियों की सुरक्षा, चुनाव आयोग का प्राथमिक दायित्व है.