बंगाल : पुलिस अधिकारियों के तबादले पर ममता को चुनाव आयोग ने दिया जवाब
कोलकाता : चुनाव आयोग द्वारा चार अफसरों के तबादले के आदेश पर नाराज राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के चुनाव आयोग को लिखे शिकायती पत्र का जवाब आयोग ने पत्र के जरिए ही दिया है. सूत्रों के मुताबिक पत्र में आयोग ने आदेश को लेकर मुख्यमंत्री के आरोपों को खारिज किया है. आयोग ने मुख्यमंत्री […]
कोलकाता : चुनाव आयोग द्वारा चार अफसरों के तबादले के आदेश पर नाराज राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के चुनाव आयोग को लिखे शिकायती पत्र का जवाब आयोग ने पत्र के जरिए ही दिया है. सूत्रों के मुताबिक पत्र में आयोग ने आदेश को लेकर मुख्यमंत्री के आरोपों को खारिज किया है.
आयोग ने मुख्यमंत्री को लिखी चिट्ठी में कहा है कि आयोग स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान के लिए हमेशा ऐसे फैसले लेता रहा है और इस संबंध में उसे अपनी विश्वसनीयता साबित करने की जरूरत नहीं है. आयोग ने यह फैसला विशेष पुलिस पर्यवेक्षक की रिपोर्ट के आधार पर किया है.
गौरतलब है कि ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग को लिखे पत्र में आयोग के फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण, अत्यंत मनमाना, प्रेरित और पक्षपातपूर्ण बताया था और कहा था कि आयोग ने यह भाजपा के इशारे पर किया है.
गौरतलब है कि 2016 में गत विधानसभा चुनाव में कोलकाता के तत्कालीन पुलिस आयुक्त राजीव कुमार के तबादले के चुनाव आयोग के आदेश का भी मुख्यमंत्री ने विरोध किया था और चुनाव के बाद राजीव कुमार को फिर वही पद वापस कर दिया गया था.