7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

……जब सीएम ममता के हेलीकॉप्टर की हुई इमरजेंसी लैंडिंग, नागराकाटा में मुख्यमंत्री की सभा आज, तैयारी पूरी

आकाश में बादल रहने से दीदी ने किया सड़क मार्ग का रुख चुड़ाभंडार में आमजनों व कार्यकर्ताओं से की बात मयनागुड़ी : यहां चुड़ाभंडार में जनसभा करने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी फालाकाटा में जनसभा के लिये प्रस्थान कर गयीं. उसके बाद अपराह्न तीन बजे से कई मिनट पहले वहां से वापसी में एक बार […]

आकाश में बादल रहने से दीदी ने किया सड़क मार्ग का रुख

चुड़ाभंडार में आमजनों व कार्यकर्ताओं से की बात

मयनागुड़ी : यहां चुड़ाभंडार में जनसभा करने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी फालाकाटा में जनसभा के लिये प्रस्थान कर गयीं. उसके बाद अपराह्न तीन बजे से कई मिनट पहले वहां से वापसी में एक बार फिर 3 बजे के करीब चुड़ाभंडार में उनके चॉपर हैलीकाप्टर उतरा जिसके बाद दलीय कार्यकर्ताओं नेताओं को हैरत में डालते हुए वे कुछ पल वहां रुकीं.

रविवार की दोपहर इस दौरान कार्यकर्ताओं और कुछ आमजनों से बात करने के बाद वे फिर सड़क मार्ग से चालसा के लिये रवाना हो गयीं. दरअसल, वापसी में बादल छाने से उनके हैलीकाप्टर को इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी.

उल्लेखनीय है कि आज दोपहर दो बजे से पहले ही चुड़ाभंडार में सीएम की सभा समाप्त हो गयी थी. उनके फालाकाटा जाने के बाद मंच को हटाया जा रहा था जब अचानक लोगों ने देखा कि सीएम का हैलीकाप्टर वापस नीचे आ रहा है. इससे जनसभा से वापस जा रहे समर्थक दोबारा वापस आने लगे. दीदी का दोबारा दीदार होने से लोग गदगद थे. लेकिन कुछ पल बाद ही वे सड़क मार्ग से चालसा के लिये रवाना हो गयीं.

इस बारे में मयनागुड़ी एक नंबर ब्लॉक के तृणमूल अध्यक्ष मनोज राय ने बताया कि उस समय वे लोग मंच को हटाने का काम कर रहे थे. अचानक सीएम का हैलीकाप्टर आ गया और उसने वहां इमरजेंसी लैंडिंग की. दरअसल, वापसी में बादल छाने से हैलीकाप्टर को इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. तृणमूल के जिलाध्यक्ष सौरभ चक्रवर्ती ने बताया कि चुड़ाभंडार की जनसभा में आने के दौरान उनके काफिले का एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. वे घायलों को लेकर सिलीगुड़ी जा रहे थे. मौसम में खराबी के चलते दोपहर दो बजे की जनसभा एक बजे की गयी. सोमवार को नागराकाटा में दोपहर एक बजे की जनसभा को सुबह 11 बजे कर दिया गया है. कूचबिहार की सभा तीन बजे की जगह एक बजे होगी.

नागराकाटा : मुख्यमंत्री की सभा आज, तैयारी पूरी

हेलीकॉप्टर ने की टेस्ट लैंडिंग, मंच बनकर तैयार

नागराकाटा. सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चुनाव प्रचार के लिए नागराकाटा पहुंच रही हैं. सुबह 1 बजे नागराकाटा यूरोपियन मैदान में अलीपुरद्वार से तृणमूल प्रार्थी दशरथ तिर्की और जलपाईगुड़ी से तृणमूल प्रत्याशी विजयचन्द्र बर्मन के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधन करेंगी. मुख्यमंत्री आगमन के ठीक पहले मंच का संपूर्ण काम समाप्त होने की बात नागराकाटा तृणमूल सभापति अमरनाथ झा ने कही. मुख्यकंत्री के आने से पहले हैलीकॉप्टर ने नागराकाटा यूरोपियन मैदान में टेस्ट लैंडिग किया. ब्लॉक सभापति अमरनाथ झा ने कहा कि मुख्यमंत्री आ रही हैं. हमारी ओर से सभी इंतजाम समाप्त कर लिया गया है.

उन्होंने बताया कि सभा में मुख्यमंत्री के अलावा मंत्री अरुप विश्वास, डा. सौरभ चक्रवर्ती, मोहन शर्मा, अलीपुरद्वार के तृणमूल प्रत्याशी दशरथ तिर्की और जलपाईगुड़ी के तृणमूल प्रत्याशी विजयचन्द्र बर्मन उपस्थित रहेंगे. सभा में एक लाख से ज्यादा कार्यकर्ता के उपस्थित रहने की बात कही. इधर पुलिस प्रशासन ने भी मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था का कड़ा इंतजाम किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें