बंगाल में कोरोना के एक दिन में 127 नये मामले, संक्रमितों की संख्या 3500 के करीब पहुंची

राज्य में पिछले 24 घंटे में 127 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 4 लोगों की मौत हुई है. इन्हें लेकर राज्य में अब तक 3,459 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 197 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, एक दिन में राज्य में 60 लोग स्वस्थ हुए हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2020 9:15 PM

कोलकाता : पश्चिम बंगाल (West Bengal) में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य में पिछले 24 घंटे में 127 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि 4 लोगों की मौत हुई है. इन्हें लेकर राज्य में अब तक 3,459 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 197 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, एक दिन में राज्य में 60 लोग स्वस्थ हुए हैं. इसके साथ ही कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 1,281 हो गयी है. वहीं, सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़ कर 1,909 हो गयी है.

Also Read: Cyclone Amphan effect : बंगाल सरकार ने स्थिति संभालने के लिए सेना से मांगी मदद, जल्द पहुंचेंगी एनडीआरएफ की 10 और टीमें

एक दिन में रिकॉर्ड 9,009 नमूनों की हुई जांच

राज्य में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 9,009 नमूनें जांचे गये हैं. शुक्रवार को 5,355 नमूने जांचे गये थे. इन्हें लेकर अब तक 1,29,608 नमूनों की जांच हो चुकी है. वहीं 15,193 क्वारेंटाइन में है, जबकि एक लाख दो हजार 268 होम क्वारेंटाइन में हैं.

Also Read: Cyclone Amphan effect : बंगाल के 6 जिले अब भी अन्य जिलों से हैं कटे, संचार व्यवस्था भी है ठप

80 फीसदी से अधिक बेड खाली

राज्य में कोरोना से संक्रमित रोगियों की चिकित्सका के लिए 69 कोविड हॉस्पिटल तैयार किये गये हैं. इनमें 16 सरकारी व 53 गैर सरकारी अस्पताल है. इन कोविड हॉस्पिटलों में कोरोना रोगियों की चिकित्सा के लिए 8,785 बेड हैं. राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, उक्त कोविड हॉस्पिटलों में लगभग 80 फीसदी बेड खाली है. मात्र 16.48 फीसदी बेड पर संक्रमित रोगियों की चिकित्सा चल रही है. ज्ञात हो कि राज्य भर के कोविड हॉस्पिटलों में 920 आईसीयू बेड और 392 वेंटिलेशन बेड की व्यवस्था है.

Next Article

Exit mobile version