पश्चिम बंगाल : चुनाव के दो दिन पहले चुनाव आयोग ने कूचबिहार के एसपी को हटाया

– एसएस, आइबी अमित कुमार सिंह आज ही कूचबिहार के एसपी का कार्यभार संभालेंगे कोलकाता : चुनाव आयोग ने कूचबिहार में मतदान के 48 घंटे पहले पुलिस अधीक्षक अभिषेक गुप्ता को हटा दिया है. आज ही शाम 2009 बैच के आइपीएस अमित कुमार सिंह, एसएस, आइबी नये पुलिस अधीक्षक का पदभार संभालेंगे. 2011 बैच के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2019 5:19 PM

– एसएस, आइबी अमित कुमार सिंह आज ही कूचबिहार के एसपी का कार्यभार संभालेंगे

कोलकाता : चुनाव आयोग ने कूचबिहार में मतदान के 48 घंटे पहले पुलिस अधीक्षक अभिषेक गुप्ता को हटा दिया है. आज ही शाम 2009 बैच के आइपीएस अमित कुमार सिंह, एसएस, आइबी नये पुलिस अधीक्षक का पदभार संभालेंगे. 2011 बैच के आइपीएस अभिषेक गुप्ता को चुनाव प्रक्रिया से अलग रखने का निर्देश दिया गया है.

चुनाव आयोग ने इस बाबत राज्य के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर निर्देश दिया है. उल्लेखनीय है कि श्री गुप्ता पर कूचबिहार में प्रधानमंत्री की सभा को लेकर पक्षपात करने का आरोप लगा था तथा भाजपा ने उनके खिलाफ शिकायत की थी.

उल्लेखनीय है कि इसके पहले चुनाव आयोग ने शुक्रवार रात को कोलकाता के पुलिस आयुक्त अनुज शर्मा और बिधाननगर के पुलिस आयुक्त ज्ञानवंत सिंह को स्थानांतरित कर दिया था और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एडीजी डॉ राजेश कुमार को कोलकाता का नया पुलिस आयुक्त और एडीजी और आईजीपी (संचालन) नटराजन रमेश बाबू को बिधाननगर का पुलिस आयुक्त बनाया गया था.

आयोग ने विधाननगर के डीसी (हवाई अड्डा संभाग) अवन्नू रवींद्रनाथ को बीरभूम का नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया और थर्ड बटालियन के डीसी केएपी श्रीहरि पांडे को डायमंड हार्बर का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया था.

Next Article

Exit mobile version