बंगाल में बोलीं ममता बनर्जी : कांग्रेस के रवैये से प्रभावी नहीं दिख रहा महागठबंधन

कोलकाता/रायगंज : पश्चिम बंगाल में कभी कांग्रेस का गढ़ कहे जानेवाले रायगंज में मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने कांग्रेस की कमजोरियों को उजागर किया. रायगंज में जनसभा को संबोधित करते हुए ममता ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के रवैये की वजह से महागठबंधन प्रभावी नहीं दिख रहा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2019 6:43 PM

कोलकाता/रायगंज : पश्चिम बंगाल में कभी कांग्रेस का गढ़ कहे जानेवाले रायगंज में मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने कांग्रेस की कमजोरियों को उजागर किया. रायगंज में जनसभा को संबोधित करते हुए ममता ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के रवैये की वजह से महागठबंधन प्रभावी नहीं दिख रहा. सिर्फ अपने दम पर कांग्रेस केंद्र में सरकार नहीं बना पायेगी.

उन्‍होंने कहा कि केंद्र में सरकार बनाने के लिए उन्हें अन्य पार्टियों का सहारा लेना होगा. इस सभा के दौरान ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी जमकर हमला बोला. तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी ने साफ तौर पर कहा है कि कांग्रेस अपने दम पर केंद्र में सरकार नहीं बना सकती. ममता के मुताबिक, कांग्रेस की असफलता की वजह से ही भाजपा इतनी ताकतवर हो पायी है.

ममता ने कहा, ‘अगर राहुल गांधी केंद्र में सरकार बनाना चाहते हैं तो उन्हें दूसरों से मदद मांगनी होगी. कांग्रेस भाजपा को आगे बढ़ने से रोकने में नाकाम रही है, इसलिए भाजपा इतनी ताकतवर हुई है.’

‘मोदी की करतूतों को देख कर हिटलर भी आत्‍महत्‍या कर लेता’

इसी रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए तृणमूल प्रमुख ने कहा कि अगर आज हिटलर जिंदा होता तो मोदी की गतिविधियां देखकर आत्‍महत्‍या ही कर लेता. मोदी की राजनीति में शुरुआत ही हिंसा और दंगों से हुई है.’ मोदी की आलोचना करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि मोदी फासीवादियों के राजा हैं.’

ममता बनर्जी ने स्‍पष्‍ट किया कि हर राज्‍य में मोदी को हटाने के लिए गठबंधन बन चुका है. एक बार मोदी को सत्ता से बाहर कर दिया तो हम सभी लोग मिलकर एक नये भारत का निर्माण करने की ओर कदम बढ़ायेंगे. तृणमूल कांग्रेस ने सांप्रदायिकता के खिलाफ लड़ाई में कभी समझौता नहीं किया है.’

उन्होंने कहा कि सांप्रदायिकता के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस का आंदोलन जारी रहेगा. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम मोदी पर एक बार फिर हमला बोलते हुए इस बार उन्हें पुलवामा हमले के लिए जिम्मेदार भी ठहरा दिया. उन्होंने कहा कि अगर प्रधानमंत्री चाहते तो पुलवामा में हमला नहीं होता. सभी जानकारियां उपलब्ध रहने के बावजूद केंद्र सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया, जिसकी वजह से यह घटना हुई.

Next Article

Exit mobile version