बालू-ईंट के लिए हो रहे कत्ल
राज्य की वर्तमान हालत पर पूर्व सीएम बुद्धदेव ने की टिप्पणी कोलकाता : ज्य की वर्तमान स्थिति पर चिंता जताते हुए पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य ने कहा कि स्थिति इतनी बदतर हो गयी है कि अब बालू व ईंट बेचने के लिए लोगों की हत्या की जा रही है. रविवार को दक्षिण 24 परगना के […]
राज्य की वर्तमान हालत पर पूर्व सीएम बुद्धदेव ने की टिप्पणी
कोलकाता : ज्य की वर्तमान स्थिति पर चिंता जताते हुए पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य ने कहा कि स्थिति इतनी बदतर हो गयी है कि अब बालू व ईंट बेचने के लिए लोगों की हत्या की जा रही है.
रविवार को दक्षिण 24 परगना के रायदीघी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बुद्धदेव भट्टाचार्य ने कहा कि सिंडिकेट के नाम पर लूट मची हुई है. तृणमूल के लोग आपस में ही एक-दूसरे से लड़ रहे हैंर्. ईट-बालू बेचने के नाम पर लोगों की जान ली जा रही है.
तृणमूल सांसद तापस पॉल और तृणमूल विधायक मनीरुल इसलाम के मुद्दे पर श्री भट्टाचार्य ने कहा कि अन्याय करनेवाले आजाद घूम रहे हैं. पुलिस किसी को गिरफ्तार नहीं कर रही है. यह अधिक दिन चलनेवाला नहीं है.
तापस पाल का मुद्दा उठाते हुए श्री भट्टाचार्य ने कहा कि क्या कोई शरीफ इनसान ऐसी बात कर सकता है. फिल्मों में अभिनय करते-करते वह एमपी बन गये हैं. तृणमूल पार्टी ऐसी ही है, जहां लोगों की कोई इज्जत नहीं है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हम लोगों ने लंबे अरसे तक सरकार चलाया है, पर कभी भी कांग्रेस व तृणमूल कांग्रेस के किसी नेता व कार्यकर्ता को जेल नहीं भेजा. झूठे मामले में तो कभी भी हम लोगों ने किसी को जेल की सैर नहीं करायी, पर तृणमूल के शासनकाल में यह आम बात हो गयी है. अत्याचार करनेवाले आजाद घूम रहे हैं और अच्छों को डराया-धमकाया जा रहा है.
श्री भट्टाचार्य ने कहा कि महंगाई आसमान छू रही है. चावल, दाल, सब्जी, आलू, प्याज सभी चीजों के दाम रोजाना बढ़ रहे हैं. आखिर सरकार क्या कर रही है. क्या इसी महंगाई के लिए लोगों ने वोट दिया था.