हम सैनिकों के नाम पर वोट नहीं मांग सकते : ममता बनर्जी
कुर्सियांग : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपनी सशस्त्र सेनाओं पर गर्व है लेकिन हम सैनिकों की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कभी वोट नहीं मांगेंगे. उन्होंने कुर्सियांग के लोगों को आश्वस्त किया कि यहां विश्वविद्यालय और पर्यटक लॉज बनाएंगे, इस […]
कुर्सियांग : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपनी सशस्त्र सेनाओं पर गर्व है लेकिन हम सैनिकों की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कभी वोट नहीं मांगेंगे.
उन्होंने कुर्सियांग के लोगों को आश्वस्त किया कि यहां विश्वविद्यालय और पर्यटक लॉज बनाएंगे, इस स्थान को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करेंगे. ममता बनर्जी ने राजनीतिक उद्देश्यों के लिए सशस्त्र बलों के कथित इस्तेमाल को लेकर नाराजगी जताने वाले भूतपूर्व सैनिकों के साथ एकजुटता जतायी.