केंद्र में ममता की सरकार बनी, तो बड़ो मां को मिलेगा भारत रत्न

कोलकाता : केंद्र में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार बनी, तो मतुआ समुदाय की प्रमुख बड़ो मां (बड़ी मां) स्वर्गीय वीणापाणि देवी को देश का सबसे सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से नवाजा जायेगा. ममता बनर्जी बड़ो मां को भारत रत्न सम्मान देंगी. ये बातें शनिवार को तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहीं. बनगांव लोकसभा केंद्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2019 1:07 AM

कोलकाता : केंद्र में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार बनी, तो मतुआ समुदाय की प्रमुख बड़ो मां (बड़ी मां) स्वर्गीय वीणापाणि देवी को देश का सबसे सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से नवाजा जायेगा. ममता बनर्जी बड़ो मां को भारत रत्न सम्मान देंगी. ये बातें शनिवार को तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहीं.

बनगांव लोकसभा केंद्र के तृणमूल प्रत्याशी ममता ठाकुर के समर्थन में गोपालनगर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी पहले ही बड़ो मां को बंग विभूषण सम्मान से सम्मानित की हैं. हाल ही में बड़ो मां के रहते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ठाकुरनगर में गये थे, वे वहां उनसे मिले भी, लेकिन उन्होंने आज तक बड़ो मां को किसी तरह से सरकारी सम्मान नहीं दिया.
पद्मश्री, पद्मभूषण अथवा भारत रत्न कोई भी सम्मान नहीं दिया गया, लेकिन केंद्र में ममता बनर्जी की सरकार बनते ही बड़ो मां को सर्वोच्च सम्मान दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी देश की सेना को लेकर राजनीति करते हैं. इस जनसभा के मौके पर राज्य के खाद्यमंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक, तापस राय, तृणमूल सांसद ममता ठाकुर समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version