अवैध तरीके से आलू-प्याज बाहर भेजने पर होगी सख्ती
कोलकाता: राज्य में बढ़ती आलू व प्याज की कीमत को देखते हुए राज्य सरकार अवैध तरीके से इसे राज्य के बाहर भेजनेवालों के खिलाफ सख्ती से पेश आनेवाली है. नियमों की अनदेखी करते हुए यहां के कुछ व्यवसायी अधिक लाभ कमाने के लिए अवैध तरीके से आलू-प्याज अन्य राज्यों में भेज रहे हैं. मुख्यमंत्री ममता […]
कोलकाता: राज्य में बढ़ती आलू व प्याज की कीमत को देखते हुए राज्य सरकार अवैध तरीके से इसे राज्य के बाहर भेजनेवालों के खिलाफ सख्ती से पेश आनेवाली है. नियमों की अनदेखी करते हुए यहां के कुछ व्यवसायी अधिक लाभ कमाने के लिए अवैध तरीके से आलू-प्याज अन्य राज्यों में भेज रहे हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसे नियंत्रित करने व दोषी व्यापायियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
गौरतलब है कि सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में नवान्न भवन में महंगाई के लिए बनी टास्क फोर्स की बैठक हुई. बैठक में राज्य के कृषि मंत्री पुर्णेदु बसु ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से महानगर में 21 बाजारों में उचित कीमत पर सब्जियां बेची जा रही हैं.
भविष्य में इसकी संख्या में और वृद्धि करने का फैसला किया गया है. इसके साथ-साथ कृषि विभाग भी सब्जी विक्रेताओं तक उचित कीमत में सब्जियां पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं. यह जानकारी फोरम फॉर ट्रेडर्स आर्गनाइजेशन ऑफ वेस्ट बंगाल के महासचिव रवींद्र नाथ कोले ने दी.