फिर हुई बमबाजी, तनाव

कोलकाता: बेलियाघाटा इलाके के रासमणि बाजार में रविवार रात को हुए बमबाजी के मामले में कुल तीन शिकायत दर्ज करने के बाद कार्रवाई करते हुए बेलियाघाटा थाने की पुलिस ने दोनों पक्ष से कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम सुमन दास, बापी चक्रवर्ती, गोपाल बोर उर्फ हाबू और भोजा दास, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2014 9:43 AM

कोलकाता: बेलियाघाटा इलाके के रासमणि बाजार में रविवार रात को हुए बमबाजी के मामले में कुल तीन शिकायत दर्ज करने के बाद कार्रवाई करते हुए बेलियाघाटा थाने की पुलिस ने दोनों पक्ष से कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार आरोपियों के नाम सुमन दास, बापी चक्रवर्ती, गोपाल बोर उर्फ हाबू और भोजा दास, शौर्मेन दास उर्फ बापी दास बताये गये है. मामले की जानकारी देते हुए संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) पल्लव कांति घोष ने बताया कि रविवार रात के बाद सोमवार सुबह भी इलाके में बमबाजी हुई थी.

जिसके कारण इलाके में सोमवार को भी तनाव व्याप्त रहा. रविवार की घटना में पुलिस ने दो शिकायत दर्ज की. जिस मामले में कुल तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया, जबकि सोमवार सुबह बमबाजी की घटना में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया. सोमवार को अदालत में पेश करने पर सुमन दास व बापी चक्रवर्ती को अदालत में पेश करने पर 16 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. जबकि बाकी गोपाल बोर उर्फ हाबू को 15 जुलाई तक हिरासत में पेश किया गया. गिरफ्तार अन्य दो आरोपियों को मंगलवार को अदालत में पेश किया जायेगा. ज्ञात हो कि बेलियाघाटा इलाके के रासमणि बाजार में तृणमूल के दो गुट आपस में भिड़ गये. इस दौरान दोनों पक्ष की तरफ से एक दूसरे को लक्ष्य कर जम कर बमबाजी हुई. इस मामले में दो लोगों के घायल हो गये थे.

Next Article

Exit mobile version