विवाह मंडप में जाकर प्रेमी ने धमकाया, प्रेमिका ने की खुदकुशी

परिवार ने नवविवाहित जोड़े को रिश्तेदार के घर छुपाया था विवाह के अगले दिन युवती ने लगा ली फांसी कोलकाता : पिकनिक में एक युवक से दोस्ती हुई. दोस्ती प्यार में बदल गयी. वे शादी भी करना चाहते थे, लेकिन बाद में पता चला कि युवक ने अपना नाम गलत बताया था. वह दूसरे कौम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2019 1:57 AM

परिवार ने नवविवाहित जोड़े को रिश्तेदार के घर छुपाया था

विवाह के अगले दिन युवती ने लगा ली फांसी
कोलकाता : पिकनिक में एक युवक से दोस्ती हुई. दोस्ती प्यार में बदल गयी. वे शादी भी करना चाहते थे, लेकिन बाद में पता चला कि युवक ने अपना नाम गलत बताया था. वह दूसरे कौम से है. इस पर परिवारवालों ने समाज का हवाला देते हुए रिश्ते को मानने से इनकार कर दिया. घरवालों के समझाने पर युवती सेना में कार्यरत एक युवक से विवाह को तैयार हुई.
विवाह के दिन प्रेमी मंडप में पहुंचा और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देने लगा. धमकी से डर कर परिवारवालों ने नवविवाहित जोड़े को रिश्तेदार के घर महफूज ठिकाने पर भेज दिया. इस पूरे घटनाक्रम से पीड़ित युवती ने अंतत: खुदकुशी कर ली. यह किसी फिल्म की पटकथा नहीं, दक्षिण 24 परगना के कुलतली के छाटुईपाड़ा की सच्ची घटना है. मृतका का नाम प्रियंका प्रामाणिक (18) है. शनिवार को उसने आत्मघाती कदम उठाया.

Next Article

Exit mobile version