बच्चों की सुरक्षा के लिए बसों में सीसीटीवी लगाने का प्रस्ताव
कोलकाता : स्कूली बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए एक बार फिर से पूलकार चालकों व स्कूल बस चालकों के कागजात व उनकी जानकारी संग्रह करने का अभियान चलाया जायेगा. ऐसा अभिभावकों की मांग को ध्यान में रख कर किया जायेगा. हालांकि इसको लेकर पहले पुलिस की ओर से भी स्कूलों को निर्देश दिया गया […]
कोलकाता : स्कूली बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए एक बार फिर से पूलकार चालकों व स्कूल बस चालकों के कागजात व उनकी जानकारी संग्रह करने का अभियान चलाया जायेगा. ऐसा अभिभावकों की मांग को ध्यान में रख कर किया जायेगा. हालांकि इसको लेकर पहले पुलिस की ओर से भी स्कूलों को निर्देश दिया गया था.
अब कुछ अभिभावक भी इसकी मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि यह बच्चों की सुरक्षा का अहम मामला है. इस पर गंभीरता से सोचने की जरूरत है.
हालांकि अभी ऐसी कोई घटना स्कूल बसों में या पूलकार में नहीं हुई है लेकिन फिर भी इसकी ऐहतियात बरती जानी चाहिए. निजी सीबीएसइ स्कूल की एक प्रिंसिपल ने यह जानकारी दी है कि बच्चों की सुरक्षा का मुद्दा काफी अहम है. इससे स्कूलों की प्रतिष्ठा भी जुड़ी हुई है.
स्कूली बच्चों को ले जाने वाली पूलकार व बस चालकों को नये सिरे से अपनी सभी जानकारी देने के लिए कहा गया है. साथ ही अपने वाहनों में सीसीटीवी कैमरा लगाये जाने का भी प्रस्ताव दिया गया है.
बच्चों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए बसों में एक ऐसी बटन सुविधा स्थापित करने के लिए कहा जा रहा है, जिससे मुसीबत पड़ने पर बच्चे उसको सहायता के लिए दबा सकें. इसको तुरंत लागू नहीं किया जा सकता है लेकिन इस पर विचार किया जा रहा है. इसके लिए नामी स्कूलों के गार्जियन फोरम के साथ बैठक की जायेगी.