आज हुगली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभा

हुगली : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता योगी आदित्यनाथ सोमवार को भाजपा उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी के समर्थन में हुगली जिले में जनसभा को संबोधित करेंगे. जानकारी के अनुसार जनसभा बांसबेड़िया के पंचाननतल्ला फुटबाॅल मैदान में होगी. इस दौरान योगी आदित्यनाथ के साथ-साथ प्रदेश व जिला के भाजपा नेता भी मौजूद रहेंगे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2019 1:52 AM

हुगली : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता योगी आदित्यनाथ सोमवार को भाजपा उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी के समर्थन में हुगली जिले में जनसभा को संबोधित करेंगे. जानकारी के अनुसार जनसभा बांसबेड़िया के पंचाननतल्ला फुटबाॅल मैदान में होगी. इस दौरान योगी आदित्यनाथ के साथ-साथ प्रदेश व जिला के भाजपा नेता भी मौजूद रहेंगे. रविवार को भाजपा के जिला नेतृत्व ने सभास्थल का जायजा लिया.

बनगांव में योगी की सभा
कोलकाता : उत्तर 24 परगना जिले के बनगांव में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को एक जनसभा को संबोधित करेंगे. बनगांव के आरएस मैदान में यह जनसभा होगी.
इसकी जानकारी स्थानीय भाजपा उम्मीदवार शांतनु ठाकुर ने दी. उन्होंने बताया कि मैदान को लेकर समस्या हुई थी, लेकिन अब यह सभा आरएस मैदान में होगी. योगी आदित्यनाथ सोमवार सुबह करीब 10 बजे यहां पहुंचेंगे. बनगांव के कुठीबाड़ी के पास ही एक मैदान में हेलीकॉप्टर से उतरेंगे और उसके बाद बनगांव स्टेशन संलग्न आरएस मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.
गौरतलब कि बनगांव एक समय माकपा का गढ़ माना जाता था. बाद में तृणमूल ने अपना कब्जा जमाया. भाजपा के जिला उपाध्यक्ष देवदास मंडल और जिला महासचिव राजश्री विश्वास ने बताया कि इस सभा को रद्द कराने के लिए तृणमूल ने पूरी साजिश की, लेकिन शासक दल सफल नहीं हुआ.

Next Article

Exit mobile version