छूट चुकी थीं उम्मीदें, पुलिस ने लौटायी खुशियां

कोलकाता : उल्टाडांगा थाने की पुलिस टीम के कठिन प्रयास से 12 लोगों को उनका खोया मोबाइल वापस मिल गया. अपने खोये मोबाइल को वापस पाकर लोगों के चेहरे में खुशियां साफ दिख रही थीं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक महानगर के विभिन्न थानों में रोजाना सैकड़ों लोगों द्वारा मोबाइल गुम हो जाने की शिकायतें मिलती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2019 3:19 AM

कोलकाता : उल्टाडांगा थाने की पुलिस टीम के कठिन प्रयास से 12 लोगों को उनका खोया मोबाइल वापस मिल गया. अपने खोये मोबाइल को वापस पाकर लोगों के चेहरे में खुशियां साफ दिख रही थीं.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक महानगर के विभिन्न थानों में रोजाना सैकड़ों लोगों द्वारा मोबाइल गुम हो जाने की शिकायतें मिलती हैं. प्रत्येक थाने की पुलिस इन्हें जल्द ढूंढ़ने के लिए काफी मेहनत करती हैं.
इसी कड़ी में उल्टाडांगा थाने की टीम ने कठिन परिश्रम कर 12 लोगों का खोया मोबाइल वापस ढूंढ़ निकाला. ये मोबाइल राज्य के विभिन्न जिलों के अलावा बिहार व महाराष्ट्र भेज दिये गये थे.
इसके संकेत मिलने के साथ ही पुलिस की टीम ने उन राज्यों की पुलिस के साथ संपर्क कर लोगों‍ का मोबाइल ढूंढ़ा. वहीं, खोये मोबाइल को वापस पानेवाले लोगों का कहना था कि उन्होंने उम्मीद छोड़ दी थी, लेकिन पुलिस से जब उन्हें मोबाइल वापस मिले, तो उनके उदास चेहरों पर खुशियां लौट आयीं.

Next Article

Exit mobile version