मुकुल राय ने कहा : शुभ्रांशु बालिग हैं, कोई भी फैसला लेने को स्वत्रंत
Advertisement
बेटा का फेसबुक पोस्ट देख कर मुकुल ने किया फोन
मुकुल राय ने कहा : शुभ्रांशु बालिग हैं, कोई भी फैसला लेने को स्वत्रंत कोलकाता : अमित शाह के संवाददाता सम्मेलन के बाद मुकुल राय ने अपने पुत्र और तृणमूल कांग्रेस के विधायक शुभ्रांशु राय के साथ फोन पर बात की. इस बाबात उन्होंने कहा, उसका फेसबुक पोस्ट देख कर मुझे लगा कि वह मानसिक […]
कोलकाता : अमित शाह के संवाददाता सम्मेलन के बाद मुकुल राय ने अपने पुत्र और तृणमूल कांग्रेस के विधायक शुभ्रांशु राय के साथ फोन पर बात की. इस बाबात उन्होंने कहा, उसका फेसबुक पोस्ट देख कर मुझे लगा कि वह मानसिक परेशानी में घिरा है. इसलिए उससे फोन पर बात किया. रहा सवाल उसके भाजपा में शामिल होने का तो यह उसके ऊपर निर्भर करता है कि वह क्या करेगा, क्योंकि वह बालिग है. उसके भाजपा में आने और नहीं आने के बारे फैसला उसी को लेना है.
उल्लेखनीय है कि मुकुल राय तीन नवंबर 2017 को भाजपा में शामिल हुए, तभी से वह सक्रिय रूप से भाजपा के लिए सर्मपित हो गये हैं. पार्टी के अंदर लगातार उनका कद बढ़ता ही जा रहा है. इसी बीच शुभ्रांशु ने अपने पोस्ट में लिखा कि अपने समर्पण और बेगुनाही का सबूत देते देते मेरा पीठ दिवार से सट गया है. अब और कोई जगह नहीं बची है.
अगर भाजपा बीजपुर के रेल फैक्ट्री को खोलने का वादा करे और बीजपुर के स्थानीय नौजवानों को उक्त फैक्ट्री में नौकरी दी जाये तो वह भाजपा में शामिल हो सकते हैं. शुभ्रांशु के इस पोस्ट को देखने के बाद ही मुकुल राय ने फोन पर उनसे बातचीत की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement