एफबीबी फेमिना मिस इंडिया का आयोजन
कोलकाता : फैशन ऍट बिग बाजार कलर्स फेमिना मिस इंडिया इस्ट 2019 प्रतियोगिता में विजेताओं के नामों की घोषणा की गयी जिसमें पूर्वी क्षेत्र के 13 राज्यों से सौंदर्य प्रतियोगिता के विजेताओं का चयन किया गया. इसमें असम, पश्चिम बंगाल, नागालैंड, मेघालय समेत कुल 13 राज्य शामिल हैं. इसमें बंगाल से सुष्मिता रॉय, बिहार से […]
कोलकाता : फैशन ऍट बिग बाजार कलर्स फेमिना मिस इंडिया इस्ट 2019 प्रतियोगिता में विजेताओं के नामों की घोषणा की गयी जिसमें पूर्वी क्षेत्र के 13 राज्यों से सौंदर्य प्रतियोगिता के विजेताओं का चयन किया गया. इसमें असम, पश्चिम बंगाल, नागालैंड, मेघालय समेत कुल 13 राज्य शामिल हैं. इसमें बंगाल से सुष्मिता रॉय, बिहार से श्रेया शंकर और असम से ज्योतिस्मिता बरुआ आदि शामिल हैं.
ये सभी विजेता अंतिम रूप से 15 जून को मुंबई में आयोजित एफबीबी कलर्स की फाइनल में शामिल होगीं. जहां अंतिम चयन के बाद एफबीबी मिस इंडिया 2019 का ताज मिलेगा. इसकी निर्णायक मंडली में बॉलीवुड अदाकारा नेहा धुपिया, इशा गुप्ता, फुटबॉलर बाइचुंग भूटिया, रोहित खंडेलवाल और टॉलीवुड अभिनेत्री रितुपर्णा सेनगुप्ता शामिल थे.