कोलकाता : राज्य में चौथे चरण के दौरान आठ लोकसभा सीटों पर 29 अप्रैल को मतदान होना है. इन आठ सीटों पर कुल 68 उम्मीदवार मैदान में हैं, इनमें से 14 अर्थात् लगभग 21 प्रतिशत उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले चल रहे हैं. वहीं, 12 उम्मीदवारों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं.
Advertisement
चौथा चरण : 68 उम्मीदवारों में से 14 के खिलाफ आपराधिक मामले
कोलकाता : राज्य में चौथे चरण के दौरान आठ लोकसभा सीटों पर 29 अप्रैल को मतदान होना है. इन आठ सीटों पर कुल 68 उम्मीदवार मैदान में हैं, इनमें से 14 अर्थात् लगभग 21 प्रतिशत उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले चल रहे हैं. वहीं, 12 उम्मीदवारों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. यह जानकारी […]
यह जानकारी गुरुवार को वेस्ट बंगाल इलेक्शन वाॅच की संयोजक उज्जैनी हलीम ने महानगर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी. उन्होंने बताया कि चौथे चरण की आठ सीटों पर भाजपा के आठ, कांग्रेस के आठ, तृणमूल के आठ, माकपा के सात, निर्दलीय से सात व अन्य पार्टियों से 28 उम्मीदवार मैदान में हैं. भाजपा के चार, माकपा के छह, कांग्रेस व तृणमूल के एक-एक व निर्दल के दो उम्मीदवारों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में आपराधिक मामले दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि भाजपा के तीन, माकपा के पांच और कांग्रेस व तृणमूल के एक-एक उम्मीदवारों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामलों की सुनवाई चल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement