महानगर से एक और रोमानियन गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार
एटीएम में घुस कर मशीन में स्किमिंग डिवाइस लगा कर चुरा लेते थे ग्राहकों का डेटा ब्रेबर्न रोड व पार्क स्ट्रीट में दो बैंकों के एटीएम में लगाये थे डिवाइस बैंक के मैनेजर की शिकायत पर एक एटीएम के बाहर पुलिस रख रही थी निगरानी जोधपुर पार्क के एक लॉज से व दिल्ली के द्वारका […]
एटीएम में घुस कर मशीन में स्किमिंग डिवाइस लगा कर चुरा लेते थे ग्राहकों का डेटा
ब्रेबर्न रोड व पार्क स्ट्रीट में दो बैंकों के एटीएम में लगाये थे डिवाइस
बैंक के मैनेजर की शिकायत पर एक एटीएम के बाहर पुलिस रख रही थी निगरानी
जोधपुर पार्क के एक लॉज से व दिल्ली के द्वारका में रह कर दे रहे थे अापराधिक वारदात को अंजाम
कोलकाता : महानगर के कुछ एटीएम काउंटर में घुसकर एटीएम मशीन में स्किमिंग डिवाइस लगाने के आरोप में कोलकाता पुलिस के बैंक फ्रॉड शाखा के सदस्यों ने एक और रोमानियन गैंग के तीन सदस्य को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम ओपिन दारू, पपुआ रॉबर्ट जॉर्जे और मरियन अलिन है. इसमें ओपिन दारू को दक्षिण कोलकाता के जोधपुर पार्क में स्थित एक गेस्टहाउस से व बाकी दोनों सदस्यों को दिल्ली के द्वारका से गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक एक बैंक के मैनेजर रतीश कुमार सिंह ने इसकी शिकायत हेयर स्ट्रीट थाने में दर्ज करायी थी. शिकायत में कहा गया कि ब्रेबर्न रोड में एक एटीएम में स्किमर डिवाइस लगाकर कुछ ग्राहकों के डेटा चुराये गये हैं. इस शिकायत के बाद बैंकफ्रॉड के तरफ से उस एटीएम के बाहर सफेद पोशाक में कांस्टेबल की तैनाती कर दी गई थी.
अचानक तैनात पुलिस ने देखा कि टैक्सी में एक नाइजेरियन डलहौसी इलाके से उस एटीएम के पास उतरा, फिर एटीएम के अंदर से होकर फिर टैक्सी में सवार होकर चला गया. उसका पीछा करने पर जोधपुर पार्क के पास एक गेस्टहाउस में पहुंचा. इसके बाद वहां से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. वहां से दो लैपटॉप व स्किमिंग डिवाइस भी जब्त किया गया. उससे पूछताछ के बाद दिल्ली के द्वारका से उसके दोनों रोमानियन साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया.
दोनों ने बताया कि ब्रेबर्न रोड व पार्क स्ट्रीट में दो एटीएम में वे स्किमिंग डिवाइस लगाये थे. इनके पास से जब्त लैपटॉप में किन ग्राहकों का डेटा चुराकर रखा गया था, इसकी जांच की जा रही है. इस गैंग ने कितने ग्राहकों का रुपये निकाला, इसका भी पता लगाया जा रहा है. ज्ञात हो कि इसके पहले भी शहर में एटीएम में स्किमिंग डिवाइस लगाने के आरोप में रोमानियन गैंग को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है.