चुनाव आते ही राम मंदिर की भाजपा को आती है याद
Advertisement
लेटेस्ट वीडियो
पहले माकपा को हटाया, अब भाजपा का हटायेंगे : ममता
Advertisement
चुनाव आते ही राम मंदिर की भाजपा को आती है याद मोदी व बाबुल पर ममता ने बोला हमला नेता की तरह ही झूठ बोलते हैं बाबुल कोलकाता : तृणमूल सुप्रीमो व बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी और आसनसोल के सांसद बाबुल सुप्रियो पर जमकर हमला बोलते हुए कहा […]

ऑडियो सुनें
Advertisement
मोदी व बाबुल पर ममता ने बोला हमला
नेता की तरह ही झूठ बोलते हैं बाबुल
कोलकाता : तृणमूल सुप्रीमो व बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी और आसनसोल के सांसद बाबुल सुप्रियो पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि पहले राज्य से 34 सालों की माकपा को हराया था और अब देश से भाजपा को हटायेंगे. भाजपा को हटायेंगे और देश को बचायेंगे.
सुश्री बनर्जी ने आसनसोल में तृणमूल उम्मीदवार मुनमुन सेन के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा बोलती है. केवल वह ही हिंदू है, दूसरे लोग हिंदू नहीं है, लेकिन उनका मानना है कि जिसमें मानवीयता है. वह हिंदू है. उन्होंने कहा कि चुनाव आते भाजपा को राम की याद आता है.
भाजपा पांच साल में राम मंदिर नहीं बना पायी है और हिंदू धर्म सिखायेगी. वे केवल राम को बदनाम करते हैं और कुछ नहीं करते हैं. उन्होंने कहा कि आसनसोल को कोई दंगा का स्थान नहीं बनने नहीं देंगी. कोई सांप्रदायिक तनाव पैदा करने नहीं देंगी.
उन्होंने कहा कि इसके पहले ऐसे सांसद को चुना, जो केवल नाटक करता है. इनको हराना है. कभी रानीगंज में, कभी बराकर में, कभी पांडेश्वर में, कभी कुल्टी में दंगा किया गया, लेकिन बंगाल में भाजपा की दाल नहीं गलेगी. उन्होंने कहा कि 34 सालों के संघर्ष के बाद माकपा को बंगाल से हटाया था. अब भाजपा को हटायेंगे. उन्होंने कहा कि चायवाला पांच साल के बाद चौकीदार बन गया है.
उनलोगों को नेताजी, राजेंद्र बाबू, गांधी जी, बाबा अंबेडकर की तरह नेता चाहिए. मोदी की तरह नेता नहीं चाहिए. उन्होंने कहा कि मोदी ने 15 लाख रुपये देने के लिए कहा था, लेकिन एक पैसा नहीं मिला. नोटबंदी के नाम पर घर से लूट लिया. उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि पहले दिल्ली संभालो, झारखंड, पंजाब और यूपी को संभालों, फिर बंगाल को देखो. झारखंड से लोग लाते हैं, लेकिन बंगाल से एक भी सीट नहीं मिलेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
संबंधित ख़बरें
Trending News
Advertisement
अन्य खबरें
Advertisement
Advertisement