बंगाल की रैली में बोले मोदी, ममता दीदी आपने जनता को तो धोखा दिया है, लोकतंत्र को मत दीजिए
कोलकाता : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीरामपुर में आयोजित एक चुनावी रैली में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ममता दीदी लोकतंत्र ने आपको यह पद दिया है. आपने पश्चिम बंगाल के लोगों को धोखा दिया , लेकिन लोकतंत्र को धोखा मत दीजिये. उन्होंने कहा कि आज जो भी […]
कोलकाता : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीरामपुर में आयोजित एक चुनावी रैली में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ममता दीदी लोकतंत्र ने आपको यह पद दिया है. आपने पश्चिम बंगाल के लोगों को धोखा दिया , लेकिन लोकतंत्र को धोखा मत दीजिये.
एक सुरक्षित देश में ही विकास की बात की जा सकती है।
आज हम सुरक्षा की बात करते हैं, शहीदों के सम्मान की बात करते हैं, राष्ट्रवाद की बात करते हैं तो दीदी और सारे महामिलावटी भड़क जाते हैं: प्रधानमंत्री श्री @narendramodi #IndiaVotesForNaMo pic.twitter.com/hjxACwz7Fv
— BJP (@BJP4India) April 29, 2019
जबकि भाजपा और उनके सहयोगियों का एजेंडा है विकास. हम भष्टाचार मिटाने का संकल्प ले चुके हैं. ये महामिलावटी कह रहे हैं मोदी को हटाओ. भाजपा कह रही है कि आतंकवाद और नक्सलवाद से देश को मुक्ति दिलाना है. एक सुरक्षित देश में ही विकास की बात की जा सकती है, लेकिन जब हम राष्ट्र की सुरक्षा की बात करते हैं, शहीदों के सम्मान की बात करते हैं, तो दीदी और सारे महामिलावटी भड़क जाते हैं.